Hindi

बसंत पंचमी पर पीले को कहे NO, इन 5 रंगों की साड़ी पहन लूटे महफिल

Hindi

बसंत पंचमी पर पीले की जगह डिफरेंट कलर्स

इस बसंत पंचमी आप पीले को ना कहे और डिफरेंट कलर्स की साड़ी स्टाइल करें, इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। साथ ही सब आपके लुक की तारीफ भी करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

1. डार्क ब्लू कलर साड़ी

बसंत पंचमी पर सिल्वर बॉर्डर वाली डार्क ब्लू कलर की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका रंग-रूप और खिला-खिला दिखेगा। महफिल में भी सबकी नजरें आप पर ही रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. मेटलिक कलर साड़ी

वैसे, बसंत पंचमी पर मेटलिक कलर की शिमरी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी कैरी करने से सबकी नजरें बस आप पर ही टिकीं रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. ग्रीन कलर की साड़ी

गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की साड़ी भी आप इस बार बसंत पंचमी पर स्टाइल कर सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं त्योहारों पर ग्रीन कलर के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. रेड-गोल्डन साड़ी

बसंत पंचमी पर रेड-गोल्डन हैवी बॉर्डर वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां महिलाएं फेस्टिव सीजन में पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. पिंक कलर शिमरी साड़ी

वैसे, पिंक कलर की शिमरी साड़ी भी आप बसंत पंचमी पर पहना सकती हैं। इस तरह की साड़ी महफिल में आपको एकदम ग्रेसफुल लुक देंगी।

Image credits: instagram

लुक्स पर जान छिड़केंगे मुंडे ! 1K में खरीदें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

लट्टू की तरह आसपास नाचेंगे पतिदेव! चुनें Kiara Advani से 6 हेयरस्टाइल

जया बच्चन का OOPS moment बना स्टाइल स्टेटमेंट, फट से कॉपी करें LOOK

भाभी पर भारी पड़ेगा ननद का स्टाइल, पहनें सबा इब्राहिम जैसे 8 सूट