Hindi

लुक्स पर जान छिड़केंगे मुंडे ! 1K में खरीदें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

Hindi

ब्लैक सीक्वेन साड़ी

रश्मि देसाई सीक्वेन ब्लैक साड़ी में कयामत लग रही हैं। आप भी कुछ अलग और डिसेंट पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये सिल्वर जूलरी और न्यूड मेकअप संग बहुत प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

आजकल प्रिंटेड साड़ियों का बोलबाला है। ये बजट+स्टाइल दोनों में फिट बैठती है। रश्मि जैसी साड़ी 700-800 तक मिल जायेगी। जिसे आप प्लेन ब्लाउज और लाइटवेट इयररिंग्स संग टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैजुअल से पार्टी तक कमाल लगती है। एक्ट्रेस ने साटन फ्लोरल साड़ी को स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव ब्लाउज संग पहना है। आप चाहे तो यहां ब्लाउज डीप रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बनारसी साड़ी

पार्टी-फंक्शन बनारसी साड़ी बिना अधूरा है। रेडीमेड 1000 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेंगी। जिसे आप हैवी ब्लाउज, बढ़िया हेयर स्टाइल और पोल्की ज्वेलरी संग रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैंड प्रिंट सिल्क साड़ी

हैंड प्रिंट सिल्क साड़ी रॉयल लुक देती है। आप कुछ अलग और डिसेंट पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 1500 रुपए तक इसकी बहुतेरी रेंज मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

टिशू लहंगा साड़ी

टिशू साड़ी 2025 के टॉप फैशन ट्रेंड में शामिल हैं । आप महफिल में सबसे अलग और जानदार दिखना चाहती हैं तो रश्मि सी लहंगा-साड़ी पहनें। साथ में हल्की ज्वेलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी डिजाइन

चंदेरी सिल्क साड़ी हल्की होने के साथ लुक बहुत ग्रेसफुल लेती है। इसे पहनकर महफिल की रानी बन सकत है। ये साड़ी सिंपल आती है। इसलिए हेयर स्टाइल और ज्वेलरी भारी पहनें। 

Image credits: instagram

लट्टू की तरह आसपास नाचेंगे पतिदेव! चुनें Kiara Advani से 6 हेयरस्टाइल

जया बच्चन का OOPS moment बना स्टाइल स्टेटमेंट, फट से कॉपी करें LOOK

भाभी पर भारी पड़ेगा ननद का स्टाइल, पहनें सबा इब्राहिम जैसे 8 सूट

बसंत में पीला छोड़ पहनें रश्मिका सी लाल Saree+Lehenga,सामी होंगे फ्लैट