लट्टू की तरह आसपास नाचेंगे पतिदेव! चुनें Kiara Advani से 6 हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Jan 30 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
मेसी बन हेयरस्टाइल
अगर आप कॉकटेल पार्टी के लिए सज रही हैं या किसी खास जगह पर ड्रेस पहन कर जाना है तो कियारा आडवाणी की तरह मेसी बन बनाएं। ये दिखने में फैशनेबल लुक देता है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
कर्ल हेयरस्टाइल
अगर आप साड़ी या सूट पहन रही है तो लंबे बालों के साथ कर्ल हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। इसे करना आसान होता है और दिखने में भी कूल लुक देता हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रैड हेयर स्टाइल
ब्रैड हेयर स्टाइल को गॉर्जियस बनाना है तो गोटापट्टी को बालों में सजाएं। लहंगे या फिर साड़ी के साथ ऐसा लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मेसी हेयर पोनीटेल
आजकल सुलझे नहीं बल्कि हल्के से उलझे बालों का लुक खूब पसंद किया जा रहा है। कियारा की तरह ही मेसी हेयर के साथ एक पोनीटेल क्रिएट करें। इसमें आपका लुक किसी फैशनेबल डीवा सा लगेगा।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
अप लिफ्ट हेयर बन
अगर आप लॉन्ग गाउन पहन रही है तो अप लिफ्ट हेयर बन बनाएं। सूखे बालों को शाइनिंग देने के लिए हेयर जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मेसी हेयर को हाफ पार्ट पोनीटेल
आप मेसी हेयर को हाफ पार्ट करके एक पोनीटेल भी बना सकती हैं। चाहे तो बालों में मैटल क्लिप का इस्तेमाल करें।