जया बच्चन का OOPS moment बना स्टाइल स्टेटमेंट, फट से कॉपी करें LOOK
Other Lifestyle Jan 30 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
अंबानी की शादी में हुआ जया बच्चन से Fashion Blunder
अनंत-राधिका की शादी में जया बच्चन ने रेड-ब्लैक साड़ी कैरी की थी। लेकिन इस दौरान शोल्डर पर साड़ी पिन अप न करने की वजह से उनका पल्लू गिरता रहा, जो फैशन ट्रेंड बन गया है।
Image credits: social media
Hindi
अनन्या ने कॉपी किया जया बच्चन का अंदाज
अनन्या पांडे हाल ही में गोल्डन कलर की ग्लिटरी साड़ी पहनी नजर आईं। जिस पर पल्लू को शोल्डर पर पिन अप करने की जगह उन्होंने जया बच्चन की तरह इसे हाथों में दोनों साइड से ड्रेप किया।
Image credits: Instagram
Hindi
तमन्ना का रेड साड़ी लुक
दूसरी ओर तमन्ना भाटिया ने भी रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ वेलवेट का मेहरून ब्लाउज कैरी किया और पल्लू को हाथों में ड्रेप करके एकदम स्टनिंग लुक अपनाया।
Image credits: Instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी की इंडो वेस्टर्न साड़ी
शिल्पा शेट्टी ने सॉफ्ट नेट में फॉलिंग पल्लू स्टाइल में साड़ी ड्रेप की। इसके साथ उन्होंने हाई नेक ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी किया, जिसमें ग्रीन मोटिफ और सीक्वेंस की कढ़ाई की गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
मीरा राजपूत लगीं क्लासी क्वीन
मीरा राजपूत मोती से जड़े हुए हैवी ब्लाउज के साथ क्रीम कलर की साड़ी पहनी नजर आई और उन्होंने पल्लू को दुपट्टे की तरह एक हाथ में रैप करते हुए बैक साइड से दूसरे हाथ पर खुला छोड़ा।
Image credits: Instagram
Hindi
बेबो का स्टाइलिश लुक
करीना कपूर खान ने भी ट्यूब स्टाइल कोर्सेट ब्लाउज के साथ फॉलिंग पल्लू वाली साड़ी ड्रेप की और इसे अंदर से टक-इन किया।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका मदान का स्टाइलिश पल्लू ड्रेप
राधिका मदान ने व्हाइट कलर की खूबसूरत कट वर्क लेस वाली साड़ी कैरी की। इसके साथ उन्होंने स्टैपी ब्रालेट ब्लाउज पहना और साड़ी के पल्लू को चुन्नी स्टाइल में दोनों हाथों में ड्रेप किया।