Hindi

ससुराल में छोड़े साड़ी का झंझट! बहू पहनें Surbhi Jyoti से 6 फैंसी सूट

Hindi

लेस वर्क एंब्रॉयडरी सूट

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने पर्पल कलर का एंब्रॉयडरी सूट पहना है। सूट के नेकलाइन में सिल्वर गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसे फैंसी लुक दे रहा है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मेहंदी ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

अगर आप दोस्त की मेहंदी में जा रही हैं तो हैवी साड़ी पहनने के बजाय सुरभि ज्योति जैसा हैवी एंब्रॉयडरी ग्रीन सूट पहनें। 3/4 स्लीव वाला सूट शादी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

पीच सिल्क सूट विद पैंट

गोल्डन जरी से तैयार किया गया पीच कलर का स्ट्रेट सूट पैंट के साथ परफेक्ट लुक दे रहा है। अगर आपकी हाइट छोटी है तो फंक्शन के लिए पीच कलर स्ट्रेट सूट चुनें।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

बॉर्डर गोटापट्टी ऑरेंज सूट

सिल्क के प्लेन सूट में नेकलाइन और बॉर्डर में गोटा पट्टी वर्क दिख रहा है जो सूट की शान बढ़ा रहा है। ऐसे शूट के साथ आप सलवार की जगह पैंट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

कुंदन-जरी वर्क हैवी सूट

सिर्फ साड़ी नहीं सूट में भी आपको कुंदन से लगाकर जरी तक का हैवी वर्क मिल जाएगा। आप नई बहू के रूप में ऐसे हैवी सूट अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram
Hindi

अंगरखा प्रिंटेड अनारकली सूट

आप मौसम के हिसाब से कॉटन प्रिंटेड अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। हैवी लुक के लिए अंगरखा स्टाइल का अनारकली सूट पहनें और साथ में शरारा सेटआपको क्लासी लुक देगा।

Image credits: Surbhi Jyoti/instagram

खेत में लगेंगी सरसो की कली, पहनें Basant Panchami पर 8 बनारसी येलो सूट

43 की उम्र में Esha Deol जैसे पाएं लुक, इन अनारकली सूट में दिखाएं कमाल

याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के ना आए... शहीद दिवस पर करें बापू को नमन

सिंगल कुर्ती से लुक होगा कंप्लीट! ड्रेस की जगह ऑफिस में चुनें 7 डिजाइन