Hindi

43 की उम्र में Esha Deol जैसे पाएं लुक, इन अनारकली सूट में दिखाएं कमाल

Hindi

क्लासिक पिंक गोटा वर्क अनारकली

पिंक रंग की एलिगेंस कभी पुरानी नहीं होती। गोटा वर्क वाला अनारकली क्लासिक लुक देता है। आप भी ईशा देओल के इस सूट को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड अनारकली सूट

चौड़े गोटा वर्क और एंब्रॉयडरी से सजे रेड कलर अनारकली सूट में ईशा देओल की खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस तरह के आउटफिट लहंगे को पीछे छोड़ देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल पिंक प्रिटेंड अनारकली सूट

सिंपल और सोबर लुक की तलाश में हैं तो ईशा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। पेस्टल पिंक अनारकली सूट पर प्रिटेंड वर्क और लाइट सीक्वेंस काम बहुत ही सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो अनारकली सूट विद हैवी गोटा वर्क

बसंत पंचमी में अगर किसी इवेंट में हिस्सा लेना है तो आप येलो कलर के अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। सूट के बॉटम में हैवी गोटा लगाया गया है। वहीं पिंक दुपट्टा सूट पर जच रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड कलर अनारकली सूट

लाइट सीक्वेंस वर्क से सजे न्यूड कलर के अनारकली सूट में ईशा एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट को भी आप अपने वार्डरोब में रख सकती है। इसका भी ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।

Image credits: Instagram

याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के ना आए... शहीद दिवस पर करें बापू को नमन

सिंगल कुर्ती से लुक होगा कंप्लीट! ड्रेस की जगह ऑफिस में चुनें 7 डिजाइन

कॉलेज में लगेंगी Classy Queen, राशा को छोड़ पहनें Riva Arora सी Dress

Dori Blouse बनेगा हसीन+रंगीन, सोने पर सुहागा ये Top-10 लटकन डिजाइनें