Hindi

Dori Blouse बनेगा हसीन+रंगीन, सोने पर सुहागा ये Top-10 लटकन डिजाइनें

Hindi

सिल्क थ्रेड क्लॉथ लटकन

सिल्क धागे और गोटा पट्टी से बनी यह लटकन साड़ी और सूट के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसे हाथ से कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसे ब्लाउज डोरी में लगाएंगी तो वो पीस डिजाइनर बन जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल फैब्रिक लटकन डिजाइन

फूलों की थीम पर बनी यह लटकन हल्के और फंकी लुक के लिए परफेक्ट होती है। इसे समर आउटफिट्स और फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज की डोरी के साथ लगवाकर रूप को संवारें।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन्स और पर्ल एंबेलिश्ड लटकन

ऐसी लटकन डिजाइन दुल्हन के लहंगे, साड़ियों और भारी ब्लाउज के लिए परफेक्ट होती है। इसमें चमकदार स्टोन्स और मोतियों का शानदार कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा, जो कमाल लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल टैसल मिरर लटकन डिजाइन

यह लटकन कलरफुल टैसल और मिरर वर्क का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो खासतौर पर मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ जंचती है। आप इसे अपनी महंगे लहंगे के ब्लाउज में लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज लटकन

ऐसी लटकन छोटे-छोटे शीशों से बनी होती है, जो ट्रेडिशनल गुजराती और राजस्थानी लुक देती है। इसे खासतौर पर एथनिक ब्लाउज के साथ स्टाइल करेंगी तो लुक बवाल मचा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

कस्टमाइज्ड लेटेस्ट लटकन डिजाइन

अगर आप अपने नाम, किसी खास पैटर्न या थीम के साथ लटकन डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है। इसे पसंद के अनुसार बनवाया जा सकता है, जिससे आपका आउटफिट और भी यूनिक लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन और सिल्वर लटकन डिजाइन

गोल्डन और सिल्वर कलर की ऐसी लटकन हर तरह के ब्लाउज के साथ मैच होती है। इसे सिंपल से लेकर भारी कढ़ाई वाले ब्लाउज और दुपट्टों के साथ लगवाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन वर्क ब्लाउज लटकन

इस तरह के टैसल्स में कुंदन स्टोन्स के साथ मिरर वर्क का सुंदर कॉम्बो देखने को मिलता है। यह दुल्हन के ब्लाउज और भारी एथनिक वियर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल जूट लटकन डिजाइन

यह लटकन नेचुरल और हैंडमेड लुक पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें जूट के धागों से खूबसूरत टैसल्स और पैटर्न बनाए जाते हैं। जो कि आपकी ब्लाउज डोरी को निखार देंगे।

Image credits: pinterest

Breastfeeding mom लें ये 8 ड्रेस, फीडिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

भाभीजान लगाएंगी काला टीका, जब ननद पहनेंगी Saba Ibrahim से संस्कारी सूट

सैयां होंगे Out of Control! सुहागरात पर पहनें Divya Khosla सी 7 ड्रेस

50+ में भी आप पर टिक जाएगी लोगों की नजर! ट्राई करें 5 बैंगल डिजाइन