Breastfeeding mom लें ये 8 ड्रेस, फीडिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक
Other Lifestyle Jan 30 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
कंफर्टेबल+स्टाइलिश लुक के लिए चुनें ऐसी ड्रेस
अगर आप ब्रेस्टफीडिंग मॉम हैं और बच्चे को दूध पिलाने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से डबल लेयर ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेनिम बटन ड्रेस
ब्रेस्टफीडिंग मॉम कूल और स्टाइलिश लुक के लिए फ्रंट बटन वाली डेनिम ड्रेस कैरी कर सकती हैं। बटन खोलकर आप आसानी से बच्चे को फीड भी करा सकती हैं और स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग मिडी ड्रेस
अगर आप अपने छोटे बच्चों को कहीं बाहर लेकर जा रही हैं और वहां फीडिंग कराने की समस्या है, तो आप इस तरह की डीप वी नेक ओवरलेप ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें बेल स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: social media
Hindi
रैप राउंड ड्रेस
रेप राउंड ड्रेस कंफर्टेबल होने के साथ ही बहुत स्टाइलिश भी लगती है। खासकर ब्रेस्टफीडिंग मॉम इसे ओपन करके आसानी से बच्चे को फीड करा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरक प्रिंट फ्रंट बटन ड्रेस
हैंडप्रिंट्स में कॉटन की ड्रेस बहुत ही एलिगेंट और कंफर्टेबल होती है। आप अजरक प्रिंट में इस तरह की बेल स्लीव्स फ्रंट बटन वाली शॉर्ट मिडी ड्रेस कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंट जीप कॉटन ड्रेस
ब्रेस्टफीडिंग मॉम के पास इस तरह की ब्रेस्ट से ओपन जीप ड्रेस भी होनी चाहिए, जिससे वह आसानी से बच्चे को फीड करा सकें और इसे बंद करके स्टाइलिश लुक भी पा सकें।
Image credits: Pinterest
Hindi
काफ्तान स्टाइल ड्रेस
अगर डिलीवरी के बाद आपका वेट गेन हो गया है और आप लूज पैटर्न की ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो काफ्तान स्टाइल ड्रेस पहनें, जिसमें फ्रंट बटन है और इसके साथ चाहे तो नीचे लेगिंग्स डालें।