स्पेशल डेज के लिए गाउन हमेशा परफेक्ट आइडिया रहते हैं। एक एलिगेंट लॉन्ग गाउन आपको प्रिंसेस लुक देगा। दिव्या की तरह आप भी डीप नेक में ऐसा एलिगेंट एंब्रायडरी लॉन्ग गाउन चुनें।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
हाई स्लिट सीक्विन ड्रेस
कम्फर्टेबल और स्टाइलिश मूड के लिए ऐसी हाई स्लिट सीक्विन ड्रेस भी बेस्ट है। इसे आप स्टोन इयररिंग्स के साथ कैरी करें। जो कि इन दिनों बहुत ट्रेंड में हैं।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
शिमर शॉर्ट फ्रिल ड्रेस आइडिया
शॉर्ट ड्रेस + हील्स हमेशा से ही परफेक्ट लगते हैं। आप ग्लिटरी या फ्लेयर्ड शॉर्ट ड्रेस के लिए दिव्या के इस शिमर शॉर्ट फ्रिल ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक देगी।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
लॉन्ग टेल शॉर्ट ड्रेस
ट्रेंडी और स्मार्ट लुक के लिए आप ऐसी कोई ड्रेस से भी पतिदेव को इम्प्रेस कर सकती हैं। दिव्या की ये सितारा वर्क वाली लॉन्ग टेल शॉर्ट ड्रेस कमाल की लग रही है। साथ में कर्ल हेयर चुनें।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
रेड या ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस हमेशा ही बेस्ट रहती है। दिव्या खोसला की तरह आप सुहागरात के लिए सिंपल लेकिन एलीगेंट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस को मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें।
Image credits: Divya Khosla/instagram
Hindi
क्रॉप टॉप को-आर्डो सेट
क्रॉप टॉप का थ्रीपीस कॉम्बो भी स्मार्ट और कूल लुक देता है। आप कुछ वेस्टर्न में वियर करना चाहती हैं तो दिव्या के जैसा हॉट क्रॉप टॉप को-आर्डो सेट भी आजमा सकती हैं।