Hindi

परियों के देश की लगेंगी राजरानी, 100 गुना ठाठ बढ़ा देंगे ये Ivory Suit

Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली आइवरी सूट

इन दिनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में है और अगर आप आइवरी कलर में अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं तो आप एक्ट्रेस जेनेलियया के लुक आइडिया ले सकती हैं। ये बहुत कमाल का जैकेट सूट है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती गरारा

आइवरी कलर में आप ऐसा लाइट प्रिंट फ्लोरल शॉर्ट कुर्ती गरारा आउटफिट भी चुन सकती हैं। इस सूट के साथ कोई हैवी जूलरी नहीं सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर लुक ग्रेसफुल बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फिरन स्टाइल पाकिस्तानी सूट

ये पाकिस्तानी सूट भी कई सारे मौकों पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। फ्रिलिंग लेस के साथ ये आइवरी सूट काफी सुन्दर नजर आ रहा है। ऐसे सूट आप फुल स्लीव्स में ही बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी कढ़ाई स्ट्रैट कुर्ता प्लाजो

गले में चोकर और हाथ में कंगन और फुटवियर में जुती वियर करके आप ऐसा आइवरी जरदोजी कढ़ाई वाला स्ट्रैट कुर्ता प्लाजो पहन सकती हैं। ये सूट आपको 2000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

नायरा कट शीयर पैटर्न आइवरी सूट

इस तरह का सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं। डीसेंसी दिखाकर जादू चलाना हो तो ऐसा नायरा कट शीयर पैटर्न आइवरी सूट परफेक्ट चॉइस रहेगा। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक सीक्विन सिल्क आइवरी सूट

लूट स्टाइल में इस तरह का ब्लैक सीक्विन सिल्क आइवरी सूट भी आप वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट आप बाजार से ले सकती है या किसी दर्जी के पास से भी सिलवा सकती हैं। ये पहनने पर कमाल का लगेगा। 

Image credits: Our own

Classy और Comphy लुक चाहिए, तो स्टाइल करें Amy Jackson से आउटफिट

पति को बनाना है दीवाना, तो Valentine Day पर ऐसे करें होम डेकोर

सिंपल नहीं दिखेंगी कैटरीना सी हाई-फाई! चुनें Shreya Chaudhry से 6 टॉप

40+ में भी पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव! स्टाइल करें 5 Simple Saree Design