Classy और Comphy लुक चाहिए, तो स्टाइल करें Amy Jackson से आउटफिट
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें एमी जैक्सन के स्टाइलिश आउटफिट
एमी जैक्सन के डिफरेंट आउटफिट्स से लें स्टाइलिंग टिप्स। बॉसी लुक से लेकर कैज़ुअल तक, हर मौके के लिए पाएं परफेक्ट लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉसी लुक के लिए टक्सिडो सूट
लेडी बॉस के लिए इस तरह के ऑप्शन परफेक्ट है, ऐसे टक्सिडो और ब्लेजर पहन पाएं ग्लैमरस अवतार के साथ ब्यूटीफुल लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
लूज ब्लेजर एंड ट्राउजर लुक
आउटिंग या इवेंट के लिए जा रहे हैं, तो बॉसी लेडी के लिए ये भी एक और अच्छा ऑप्श है, इस तरह के कंफर्टेबल लूज ब्लेजर और ट्राउजर बी आपको क्लसी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रॉप टॉप एंड शॉर्ट्स
क्रॉप टॉप और स्कर्ट तो कंफर्टेबल का असली मतलब है, हर लड़की चाहती है कि वो स्टाइलिश और ग्लैमरस के साथ कंफर्टेबल भी रहे तो ये आउटफिट उसके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
लेदर स्कर्ट एंड ट्यूब टॉप
यूनिक लुक चाहिए, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं, इस तरह के लेटर स्कर्ट और ट्यूब टॉप के साथ पाएं सेलेब्स की तरह ग्लैमरस लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस
पार्टी और इवेंट के लिए परफेक्ट लुक चाहिए, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं, इस तरह बॉडीकॉन ड्रेस पहनें और क्लासी लुक के साथ स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं।