Hindi

सिंपल और सस्ती साड़ी भी लगेगी महंगी, पहनें Bandhani Print Blouse

Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी-लहंगा अगर ज्यादा हैवी है और आपको ब्लाउज में ज्यादा कलाकारी नहीं चाहिए, तो इस तरह के खूबसूरत थ्री-फोर्थ स्लीव और राउंड नेक से खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बांधनी ब्लाउज डिजाइन विथ नेक डोरी

सिंपल लेकिन खूबसूरती की मल्लिका लगना है तो ऐसे प्लेन ब्लाउज के गले में स्टाइलिश डोरी लगवाएं और न्यू लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव बांधनी ब्लाउज

समझ नहीं आ रहा है कि ब्लाउज में क्या डिजाइन बनवाएं और क्या आपके ऊपर जचेगा, तो परेशान मत होइए इस तरह थ्री फोर्थ स्लीव के साथ राउंड नेक में ब्लाउज तैयार किजिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोटी स्टाइल बांधनी ब्लाउज

ब्लाउज में कुछ खास कलाकारी चाहिए, तो अपनी फेवरेट बांधनी प्रिंट ब्लाउज में इस तरह के खूबसूत कोटी बनावाएं और साड़ी की शान बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड ब्लाउज

बनने वाली हैं ब्राइड तो इस तरह के हैवी एंब्रॉयडरी वाले बांधनी ब्लाउज तो आपके क्लोसेट में जरूर होना चाहिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेस वर्क बांधनी ब्लाउज

इस तरह के खूबसूरत बांधनी प्रिंट ब्लाउज की खूबसूरती ही कुछ और है। ऐसे लेस वर्क वाले बांधनी ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ पहनें और खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest

8000 रेंज वाली गोल्ड 18K Thin Rings, टीनएजर बिटिया की भर आएंगी आंखें

कहां से खरीदा..सभी पूछेंगे बार-बार! कॉपी करें Hina Khan जैसे 6 लहंगे

गुलाब सा खिलेगा चेहरा, Basant Panchami पर बनाएं Kriti की 9 हेयरस्टाइल

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में सब बुलाएंगे प्रिटी वुमन! चुनें 6 Pleated Dress