सिंपल और सस्ती साड़ी भी लगेगी महंगी, पहनें Bandhani Print Blouse
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
साड़ी-लहंगा अगर ज्यादा हैवी है और आपको ब्लाउज में ज्यादा कलाकारी नहीं चाहिए, तो इस तरह के खूबसूरत थ्री-फोर्थ स्लीव और राउंड नेक से खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल बांधनी ब्लाउज डिजाइन विथ नेक डोरी
सिंपल लेकिन खूबसूरती की मल्लिका लगना है तो ऐसे प्लेन ब्लाउज के गले में स्टाइलिश डोरी लगवाएं और न्यू लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री-फोर्थ स्लीव बांधनी ब्लाउज
समझ नहीं आ रहा है कि ब्लाउज में क्या डिजाइन बनवाएं और क्या आपके ऊपर जचेगा, तो परेशान मत होइए इस तरह थ्री फोर्थ स्लीव के साथ राउंड नेक में ब्लाउज तैयार किजिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोटी स्टाइल बांधनी ब्लाउज
ब्लाउज में कुछ खास कलाकारी चाहिए, तो अपनी फेवरेट बांधनी प्रिंट ब्लाउज में इस तरह के खूबसूत कोटी बनावाएं और साड़ी की शान बढ़ाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड ब्लाउज
बनने वाली हैं ब्राइड तो इस तरह के हैवी एंब्रॉयडरी वाले बांधनी ब्लाउज तो आपके क्लोसेट में जरूर होना चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस वर्क बांधनी ब्लाउज
इस तरह के खूबसूरत बांधनी प्रिंट ब्लाउज की खूबसूरती ही कुछ और है। ऐसे लेस वर्क वाले बांधनी ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ पहनें और खूबसूरती बढ़ाएं।