Hindi

कहां से खरीदा..सभी पूछेंगे बार-बार! कॉपी करें Hina Khan जैसे 6 लहंगे

Hindi

एंब्रॉयडरी लहंगा

हिना का यह ग्रीन एंब्रॉयडरी लहंगा सुंदर है। अगर आप इस वेडिंग सीजन में कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं, तो ऐसे लहंगे ट्राई कर सकती हैं। इसपर न्यूड कलर की लिपस्टिक गॉर्जियस लुक देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सेक्सीनेस वर्क लहंगा

ब्लू हिना खान इस फोटो में ब्लू सेक्सीनेस लहंगे में नजर आ रही हैं। इसमें रेशम के धागों के साथ सीक्वन वर्क किया हुआ है। हिना ने इस लहंगे को डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक डिजाइनर लहंगा

शादियों में अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए आप हिना खान जैसे इस ब्लैक लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ रहिना ने खूबसूरत ब्लाउज पहना है, जो काफी रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

हिना के इस लहंगे पर सबकी निगाहें एकदम अटक गई हैं। इसके साथ उन्होंने लाइट दुपट्टा और खूबसूरत हेयरस्टाइल बनवाई है, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टीपल फ्रिल लहंगा

हिना ने पिंक लहंगे को डिफरेंट टच दिया है। उन्होंने इसके साथ वन शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। यंग गर्ल्स के लिए ऐसा लहंगा बेस्ट है। अगर आप ऐसा कुछ पहनती हैं, तो यह आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकेट लहंगा

अगर आप हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप हिना की तरह ऐसी जैकेट ट्राई कर सकती हैं। यह लहंगे को हैवी लुक देगा।

Image credits: Social Media

गुलाब सा खिलेगा चेहरा, Basant Panchami पर बनाएं Kriti की 9 हेयरस्टाइल

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में सब बुलाएंगे प्रिटी वुमन! चुनें 6 Pleated Dress

लो बजट+क्लासी Look, इन 6 स्टाइल से करें शानदार होम डेकोर

कम पैसों में दिखेंगी शाही ! 300 रु में खरीदें 8 Simple Blouse