कम पैसों में दिखेंगी शाही ! 300 रु में खरीदें 8 Simple Blouse
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
क्रॉस नेक ब्लाउज
आजकल हैवी और भड़कीले ब्लाउज की सोबर की डिमांड है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो किसी भी प्लेन फैब्रिक पर फुल नेक पर ऐसी डोरी क्रॉस नेक ब्लाउज चुनें। ये आपकी सिलजिंग लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रफल स्लीव ब्लाउज
डेलीवियर के लिए ब्लाउज चाहिए तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसी शॉर्ट रफल स्लीव ब्लाउज सिलवाएं। इसे टेलर भैया 200-250 रुपए तक आराम से सिल देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
कोई भी सिंपल फैब्रिक हो। उसे आप कटआउट डिजाइन के साथ डिजाइनर और भड़कीला लुक दे सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ शानदार लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
जैकेट ब्लाउज साड़ी में रायलिटी जोड़ देते हैं। आप भी नेव नेक और स्लीवलेस से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे जरूर चुनें। प्लेन फैब्रिक पर इस ब्लाउज की कई रेंज आपको मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन स्ट्रिप ब्लाउज
प्लेन फैब्रिक पर ऐसे वन स्ट्रिप ब्लाउज भी बहुत प्यारे लगते हैं। इन दिनों मॉर्डन गर्ल्स की पहली पसंद में ये छाये हुए हैं। आप भी बोल्ड लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Ashnoor Kaur/instagram
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज
प्लेन फैब्रिक को शाही लुक देते हुए आप क्वाटर या फिर फुल स्लीव पर ऐसे ब्लाउज सिलवाएं। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ जानदार लगते हैं। साथ में हैवी जूलरी की बजाय इयररिंग्स पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन ब्लाउज डिजाइन
आप ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो हल्के फैब्रिक पर स्क्वायर या फिर यू नेक पर ऐसा स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाएं। साथ में इयररिंग्स और नेकलेस बहुत प्यारा लगेगा।