Hindi

कम पैसों में दिखेंगी शाही ! 300 रु में खरीदें 8 Simple Blouse

Hindi

क्रॉस नेक ब्लाउज

आजकल हैवी और भड़कीले ब्लाउज की सोबर की डिमांड है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो किसी भी प्लेन फैब्रिक पर फुल नेक पर ऐसी डोरी क्रॉस नेक ब्लाउज चुनें। ये आपकी सिलजिंग लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल स्लीव ब्लाउज

डेलीवियर के लिए ब्लाउज चाहिए तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसी शॉर्ट रफल स्लीव ब्लाउज सिलवाएं। इसे टेलर भैया 200-250 रुपए तक आराम से सिल देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कटआउट ब्लाउज डिजाइन

कोई भी सिंपल फैब्रिक हो। उसे आप कटआउट डिजाइन के साथ डिजाइनर और भड़कीला लुक दे सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ शानदार लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

जैकेट ब्लाउज साड़ी में रायलिटी जोड़ देते हैं। आप भी नेव नेक और स्लीवलेस से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे जरूर चुनें। प्लेन फैब्रिक पर इस ब्लाउज की कई रेंज आपको मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

प्लेन फैब्रिक पर ऐसे वन स्ट्रिप ब्लाउज भी बहुत प्यारे लगते हैं। इन दिनों मॉर्डन गर्ल्स की पहली पसंद में ये छाये हुए हैं। आप भी बोल्ड लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Ashnoor Kaur/instagram
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

प्लेन फैब्रिक को शाही लुक देते हुए आप क्वाटर या फिर फुल स्लीव पर ऐसे ब्लाउज सिलवाएं। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ जानदार लगते हैं। साथ में हैवी जूलरी की बजाय इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

आप ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो हल्के फैब्रिक पर स्क्वायर या फिर यू नेक पर ऐसा स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाएं। साथ में इयररिंग्स और नेकलेस बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: social media

सपने होंगे पूरे! 20 की बाला फॉलो करें सामंथा रुथ प्रभु के 7 लाइफ मंत्र

फिजा में महकेगी मोहब्बत ! बीवी को गिफ्ट करें 8 Rose Gold Mangalsutra

सुहागन के बढ़ जाएगी पैरों की रौनक, पायल संग पहनें ये ट्रेंडी बिछिया

ननद की शादी में भाभी का होगा जोरदार जलवा, पहनें करीना कपूर से 6 लहंगा