Hindi

सपने होंगे पूरे! 20 की बाला फॉलो करें सामंथा रुथ प्रभु के 7 लाइफ मंत्र

Hindi

खुद पर काम करें

सामंथा का मानना है कि कोई और आपकी मदद नहीं कर सकता, सिवाय आपके खुद के। अगर आपको बड़ा हासिल करना है, तो आपको अपने स्वास्थ्य, कौशल और आत्मविकास पर काम करना होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

असफलताएं नहीं, सबक समझें

सामंथा के अनुसार, असफलता सफलता का हिस्सा होती है। इसे अपनी हार न मानें, बल्कि एक सीख के रूप में लें और आगे बढ़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी हार न मानें

साउथ एक्ट्रेस का कहना है कि बड़े सपनों को पाने की कुंजी है कभी हार न मानना। सफलता आसान नहीं होती; इसके लिए धैर्य, मेहनत और दृढ़ता की जरूरत होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

आत्म-जागरूकता रखें

अपने बारे में जागरूक होना और अपनी क्षमताओं को पहचानना आपके लिए सबसे अच्छा कदम हो सकता है। जब आप खुद को समझते हैं, तो आप अपने लक्ष्यों के और करीब पहुंच जाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जोखिम उठाने से न डरें

अधिकतर लोग सपने देखने का साहस तो रखते हैं, लेकिन जोखिम उठाने का नहीं। सामंथा हमेशा जोखिम उठाने के अवसर को अपनाने का साहस रखती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अपनी अंदर की ताकत पहचानें

हर व्यक्ति अनोखा होता है और उसके सपने भी अलग होते हैं। सफलता के लिए हमें अपनी अंदर की ताकत या गुण को अपनाना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

धैर्य रखें

सामंथा ने जीवन में सफलता के शिखर और असफलता के पल दोनों देखे हैं। उन्होंने सीखा कि धैर्य सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि हर चीज अपने समय पर ही होती है।

Image credits: samantha ruth prabhu Instagram

फिजा में महकेगी मोहब्बत ! बीवी को गिफ्ट करें 8 Rose Gold Mangalsutra

सुहागन के बढ़ जाएगी पैरों की रौनक, पायल संग पहनें ये ट्रेंडी बिछिया

ननद की शादी में भाभी का होगा जोरदार जलवा, पहनें करीना कपूर से 6 लहंगा

चमकीली-भड़कीली छोड़ें! 500 में लें Office के लिए पाकिस्तानी कुर्तियां