सुहागन के बढ़ जाएगी पैरों की रौनक, पायल संग पहनें ये ट्रेंडी बिछिया
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
नग जड़ाऊ बिछिया
नई नवेली दुल्हन के पैरों पर नग जड़ाऊ बिछिया काफी खूबसूरत लगेगी। हैवी पायल के साथ बड़ी बिछिया आप शादी के कुछ वक्त तक पहन सकती है। त्योहार में भी पैरों की रौनक इससे बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर फ्लावरकट बिछिया
हल्का सा ऑक्सीडाइज टच लिए बड़े साइज की फ्लावरकट बिछिया बहुत ही खूबसूरत पैरों पर लगती है। गोरी लड़कियों पर इस तरह के बिछिया क्लासिक लुक देती है। पायल से मिलता जुलता डिजाइन चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन अटैच्ड बिछिया
चेन अटैच्ड बिछिया बेहद ग्लैमरस लगती हैं और इसे पायल के साथ पहनकर ट्रेंड सेट किया जा सकता है। करवा चौथ से लेकर वेडिंग फंक्शन में इस पायल और बिछिया लुक को चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी-लेयर बिछिया
मल्टी-लेयर बिछिया अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो मल्टी-लेयर बिछिया का चुनाव करें। यह फैशन और पारंपरिकता का बेहतरीन संगम है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन एंड पर्ल एम्बेलिश्ड बिछिया
रंगीन स्टोन्स और पर्ल जड़ा बिछिया आपके पैरों को चमकदार लुक देती हैं। इसे सिंपल या स्टेटमेंट पायल के साथ पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर ओपन रिंग बिछिया
सिल्वर मेटल से बनी ओपन रिंग बिछिया हल्के वजन की होती है और इसे आप कैजुअल और ट्रेडिशनल दोनों लुक के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन और मीनाकारी बिछिया
रेगुलर यूज के लिए आप कुंदन या मीनाकारी वाली बिछिया खरीद सकती हैं।।पतले से पायल के साथ आप इस तरह के बिछिया पहनकर पैरों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।