Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
कटआउट बॉर्डर ऑरेंज साड़ी
शादी के बाद जब बेटी पहली बार मायके आती है तो उसे पगफेरे की रस्म कहते हैं। आप इस रस्म में हैवी कटआउट बॉर्डर वाली एंब्रॉयडरी ऑरेंज साड़ी पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन-कुंदन से सजी साड़ी
आजकल जॉर्जेट फैब्रिक में ऐसी साड़ियां खूब मिल रही हैं जिनके बॉर्डर को स्टोन या कुंदन से सजाया जाता है। साथ ही गोल्डन धागों से हैवी कढ़ाई की जाती है।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क सीक्वेन बॉर्डर साड़ी
सिल्क की प्लेन साड़ियों में हैवी बॉर्डर वर्क आपको आसानी से मिल जाएगा। बॉर्डर में सीक्वेन के साथ ही जरी के धागों से काम किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
चौड़े गोल्डन बॉर्डर की साड़ी
अगर आपको साड़ी में हैवी बॉर्डर नहीं पसंद तो आप गोल्डन बॉर्डर की साड़ियां भी पसंद कर सकती हैं। साड़ी में चौड़ा गोल्डन बॉर्डर सिंपल साड़ी को भी फैंसी बना देता है।
Image credits: social media
Hindi
किरन लेस की साड़ी
नई नवेली दुल्हन पर किरन लेस वाली साड़ी खूब लगती है। आप लाल, गुलाबी या फिर कोई भी पसंदीदा रंग चुनकर पगफेरों के लिए तैयार हो सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन बॉर्डर गोटापट्टी साड़ी
मैजेंटा पिंक साड़ी में गोल्डन जरी बॉर्डर दिया है और साथ ही गोटा पट्टी भी लगाई गई है। इस तरह से बॉर्डर की खूबसूरती 2 गुना हो रही है।