Hindi

बिटिया के कॉलेज का पहला दिन, गिफ्ट करें 1G Minimalist Gold Pendant

Hindi

स्टार शेप मिनिमलिस्ट गोल्ड पेंडेंट

अगर आप अपनी बेटी को गोल्ड में कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, ताकि वह इसे अपने कॉलेज में पहन सकें, तो आप इस तरह की पतली सी चेन के साथ स्टार शेप का मिनिमलिस्ट पेंडेंट उसे दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सॉलिटेयर पेंडेंट

पतली सी चेन के साथ डायमंड का छोटा सा सॉलिटेयर पेंडेंट भी आपकी बिटिया के गले में बहुत खूबसूरत लगेगा और कॉलेज में उसे सबसे अलग दिखाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंफिनिटी साइन पेंडेंट

मिनी पेंडेंट में अगर आप एक ग्राम में कुछ बनवाना चाहती हैं, तो इस तरह के इंफिनिटी साइन का एक छोटा सा पेंडेंट बनवा सकती हैं और उसके साथ एक पतली सी चैन भी लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन पेंडेंट

1 ग्राम गोल्ड में कुछ डिफरेंट डिजाइन ट्राई करने के लिए आप इस तरह से पत्ती के डिजाइन का एक छोटा सा पेंडेंट बनवा सकती हैं। इसके साथ बिल्कुल पतली सी गोल्ड की चेन लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट हार्ट शेप पेंडेंट

आधे या एक ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके का छोटा सा दिल के आकार का पेंडेंट अपनी बिटिया के लिए ले सकते हैं। कॉलेज में इंडियन या वेस्टर्न दोनों ड्रेस पर ये पेंडेंट बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ मून पेंडेंट डिजाइन

मिनी पेंडेंट में इस तरह के अमेरिकन डायमंड से जड़ा हुआ चांद के आकार का पेंडेंट भी बहुत खूबसूरत और क्लासी लुक आपकी बिटिया को देगा। आप उसे कॉलेज के फर्स्ट डे पर ये गिफ्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन पेंडेंट

कम गोल्ड में हैवी लुक के लिए आप इस तरीके का रूबी का स्क्वायर शेप स्टोन वाला पेंडेंट भी अपनी बिटिया के लिए ले सकती हैं। जिसमें ऊपर एक छोटा सा डायमंड भी लगा हुआ है। 

Image credits: Pinterest

हुस्न पर सैयां जी हार बैठेंगे दिल, पहनें Shanaya Kapoor जैसे 7 ब्लाउज

बसंत पंचमी में सुहाग लेने से पहले पूरा करें श्रृंगार, चुनें 6 पायल

प्रिंसिपल मैडम भी करेंगी तारीफ, स्कूल टीचर पहनें Bagru Print Saree

2 बच्चों की मां भी लगेगी Cool+स्टाइलिश, पहनें काजोल सी 6 साड़ी