Hindi

2 बच्चों की मां भी लगेगी Cool+स्टाइलिश, पहनें काजोल सी 6 साड़ी

Hindi

काजोल सी साड़ी करें स्टाइल

मां बनने के बाद औरतों के स्टाइल पर कई सवाल उठते हैं। फिर भी लेडीज खुद को स्टाइल करने में पीछे नहीं रहती हैं। वहीं, आपको कूल मॉम लगना है तो काजोल सी साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. स्टाइलिश लहरिया साड़ी

मॉम्स, काजोल सी लहरिया साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां वे ऑफिस या फिर इन हाउस फंक्शन्स में स्टाइल कर सकती हैं। लहरिया साड़ी कई कलर में मार्केट में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. फेस्टिवल में पीली गोल्डन बॉर्डर साड़ी

फेस्टिव सीजन में आप काजोल सी पीली गोल्डन साड़ी कैरी कर सकती हैं। इससे आप ग्रेसफुल लगेंगी और हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. छोटी बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी

कैजुअल वियर में आप काजोल जैसी छोटी बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। वैसे, इस तरह की साड़ी रोजमर्रा में ऑफिस में भी पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

4. नेट कॉटन साड़ी

नेट कॉटन साड़ी भी आप ऑफिस और किटी पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां एलीगेंट लुक देती हैं। काजोल की पहनी इस तरह की साड़ियां शॉप्स पर कई रेंज में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी वर्क साड़ी

शादी या फिर वेडिंग रिसेप्शन में आप काजोल सी हैवी वर्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका लुक खिला-खिला नजर आएगा। वहीं, ऐसी साड़ी पहन आप महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. गोल्डन डॉट साड़ी

गोल्डन डॉट्स और बॉर्डर वाली साड़ी आप इन हाउस मैरिज फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी स्टाइल करने से रिश्तेदारों पर आपका अच्छा इम्प्रेशन जमेगा। 

Image credits: instagram

चलती-फिरती लगेंगी Gold Mine! संगीत नाइट में चुनें शाही Golden Suit

सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Gold Earrings पहन दिखाएं रुआब

School में लगें शालीन मैडम, पहनें Nirmala Sitharaman सी कॉटन साड़ियां

संस्कारी+सिजलिंग Look मिलेगा एक साथ, पार्टी में चुनें 6 बैकलेस Suit