Hindi

संस्कारी+सिजलिंग Look मिलेगा एक साथ, पार्टी में चुनें 6 बैकलेस Suit

Hindi

फुल नेक ब्लैक अनारकली सूट

अदिति राव हैदरी का फुल नेक ब्लैक अनारकली सूट और एंब्रॉयडरी दुपट्टा उन्हें संस्कारी लुक दे रहा है वहीं बैकलेस डिजाइन एक्ट्रेस को सिजलिंग बना रहा है। आप भी ऐसा लुक ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाला बैकलेस सूट

सूट के बैकलेस डिजाइन को सुंदर लुक देने के लिए आप लटकन लगवा सकते हैं। इससे सूट की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कल डिजाइन बैकलेस सूट

एंब्रॉयडरी सूट के बैक में सर्कल डिजाइन कट इसे ज्यादा खास बनाएगा। आप फुल स्लीव सूट पहन फंक्शन में छा जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस-क्रॉस पट्टी डिजाइन

बैकलेस सूट को खास बनाने के लिए आप उसमें क्रिस क्रॉस पट्टी लगवा सकती हैं। यह भी दिखने में काफी फैंसी लगती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

यू कट बैकलेस सूट डिजाइन

अगर आप बैक पोर्शन को ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो यू कट बैकलेस सूट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। साथ में चेन लगवाना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

लगवाएं लटकन वाली लेस

आप बैकलेस सूट में लटकन वाली लेस भी लगवा सकती हैं। ये दिखने में गॉर्जियस लुक देती है।

Image credits: pinterest

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर करें ये 8 ट्रेंडी Blouse, सब करेंगे तारीफ

दवा के रैपर से बनाएं 7 अमेजिंग DIY Craft, कंपटीशन में मिलेगा 1st Prize

Office में लगेंगी स्टाइलिश, समर के लिए सिलवा लें ये 8 सूट डिजाइंस

लहरिया का नया अंदाज: ड्रेस ऐसी जो चुराएंगी सबका दिल