Hindi

चलती-फिरती लगेंगी Gold Mine! संगीत नाइट में चुनें शाही Golden Suit

Hindi

फ्लेयर्ड हैवी गरारा गोल्डन सूट

जरी वर्क के साथ आप ऐसी सुपर फैंसी फ्लेयर्ड हैवी गरारा गोल्डन सूट चुन सकती हैं। इसमें दुपट्टा चाहें को स्किप करें। संगीत नाइट में ऐसा सूट पहनने के बाद सबकी निगाहें आप पर रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

खड़ा दुपट्टा चूड़ीदार गोल्डन सूट

अगर आप गोल्डन एंब्रॉयडरी में कुछ यूनिक सूट चाहती हैं तो नीता अंबानी जैसे गोल्डन चूड़ीदार सूट चुनें। इसमें आप हैवी खड़ा दुपट्टा कैरी कर लुक को सबसे अलग बनाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ एंब्रायडरी गोल्डन सूट

मार्केट में इस तरह के फ्लोरलेंथ एंब्रायडरी गोल्डन सूट आसानी से 2000 से 2500 रुपये में मिल जाएंगे। इसे पहनकर एकदम फेरीटेल लुक मिलेगा। दुपट्टे को आप इसमें टेल की तरह अटैच कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस पैटर्न पैंट सूट

हैवी लेकिन आसानी से कैरी किया जाने वाला सूट सेट चाहती हैं तो ऐसा गोल्डन लेस पैटर्न पैंट सूट चुनें। इसमें आप कुर्ती नीलेंथ तक रखें और लाइट दुपट्टा लें। ताकि सूट अच्छे से फ्लॉन्ट हो।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी फिरन स्टाइल गोल्डन सूट

इस तरह का पाकिस्तानी फिरन स्टाइल गोल्डन सूट आपको नया लुक देगा। इसमें आपको लूज फिरन कुर्ती और धोती पैंट मिलेगा। जिसे आप फैंसी दुपट्टा के साथ कैरी करे स्टाइल मार सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन वेलवेट क्लासिक सूट

अगर फैंशन के साथ विंटर की चिंता है तो आप ऐसा स्टाइलिश गोल्डन वेलवेट क्लासिक सूट चुनें। इसकी काफी वैराइटी आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। सूट को लेस से हैवी लुक में सजाएं।

Image credits: pinterest

सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Gold Earrings पहन दिखाएं रुआब

School में लगें शालीन मैडम, पहनें Nirmala Sitharaman सी कॉटन साड़ियां

संस्कारी+सिजलिंग Look मिलेगा एक साथ, पार्टी में चुनें 6 बैकलेस Suit

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर करें ये 8 ट्रेंडी Blouse, सब करेंगे तारीफ