School में लगें शालीन मैडम, पहनें Nirmala Sitharaman सी कॉटन साड़ियां
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
निर्मला सीतारमण की कॉटन साड़ियां
पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में एक प्रमुख चेहरा होने के अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी सोबर कॉटन साड़ियों के कारण एथनिक वियर के लिए एक शानदार इंस्पिरेशन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैंगनी बॉर्डर प्लेन वाइट कॉटन साड़ी
सटल और क्लासी लुक वाली ये कॉटन साड़ी परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं। ऑफिस लेडीज और स्कूल टीचर अपने डैली और फॉर्मल दोनों लुक के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: X
Hindi
हैंडलूम कॉटन साड़ी
बजट घोषणाओं के दौरान निर्मला सीतारमण ने ये हैंडलूम कॉटन साड़ी पहनी थी। ब्लैक एंड रेड कॉम्बिनेशन हमेशा सूदिंग लगता है। साथ ही इसपर बहुत ही डीसेंट वर्क डिटेलिंग है।
Image credits: social media
Hindi
पोचमपल्ली साड़ी डिजाइन
निर्मला सीतारमण के कलेक्शन में हर सूदिंग रंग की साड़ियां हैं। उनकी ये ब्राउन और येलो कॉम्बिनेशन वाली सिल्क ब्लेंड पोचमपल्ली साड़ी ही देख लीजिए। फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट रहेगी।
Image credits: social media
Hindi
ज्योमैट्रिक प्रिंट लवेंडर कॉटन साड़ी
इस तरह की लाइट शेड साड़ी हर लेडी की फर्स्ट फॉर्मल चॉइस रहेगी। लवेंडर और वाइट कॉम्बिनेशन से बनी ये कॉटन साड़ी अपनी ज्योमैट्रिक प्रिंट की वजह से बेस्ट लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
इकत पैटर्न कॉटन साड़ी
पल्लू के चारों ओर इकत पैटर्न वाली ये कॉटन साड़ी, स्कूल में सबका काफी ध्यान आकर्षित कर सकती है। ऐसी साड़ियां ग्रेसफुल लगती हैं। इसे जितना हो सके, मिनिमल की रखें।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी
हैंडलूम पैटर्न में इस तरह की लाइट वेट वाली कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ियां भी परफेक्ट रहती हैं। इसे आप किसी भी मौके पर आसानी से वियर कर सकती हैं। साथ ही ये बहुत डेलीकेट लगती हैं।