Hindi

बसंत पंचमी में सुहाग लेने से पहले पूरा करें श्रृंगार, चुनें 6 पायल

Hindi

कड़ा डिजाइन पायल

बसंत पंचमी के दिन महिलाएं सरस्वती मां की पूजा के बाद सोलह श्रृंगार कर धोबिन या तुलसी से सुहाग लेती हैं। आप पीली साड़ी के साथ चांदी की कड़ा पायल डिजाइन पहन सुहाग ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें हैवी पायल डिजाइन

आप शादी में चढ़ाई गई हैवी चांदी पायल को भी बसंत पंचमी में पहन सकती हैं। साथ ही पैरों में आलता जरूर लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल डिजाइन पायल

बॉल डिजाइन पायल में पतले चांदी के वायर में बॉल लगे होते हैं। हल्की पायल डिजाइन के लिए ऐसी पायल चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड सिल्वर डिजाइन पायल

अगर आपको हैवी पायल नहीं पसंद है तो ब्रॉड सिल्वर डिजाइन पायल पहन पैरों को सुंदर लुक दे सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन घुंगरू पायल

मीनाकारी डिजाइन की घुंगरू पायल भी दिखने में खूबसूरत लगती हैं। हैवी या लाइट सिल्वर पायल में ऐसे डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन डिजाइन पायल

घुंगरू की डिजाइन के साथ ही चेन डिजाइन पायल में ज्यादा घुंगरू इस्तेमाल किए जाते हैं। बसंत पंचमी में आप खास डिजाइन पसंद कर दिन को खास बनाएं। 

Image credits: pinterest

प्रिंसिपल मैडम भी करेंगी तारीफ, स्कूल टीचर पहनें Bagru Print Saree

2 बच्चों की मां भी लगेगी Cool+स्टाइलिश, पहनें काजोल सी 6 साड़ी

चलती-फिरती लगेंगी Gold Mine! संगीत नाइट में चुनें शाही Golden Suit

सास-ननद के उड़ेंगे होश ! राजस्थानी Gold Earrings पहन दिखाएं रुआब