बसंत पंचमी में सुहाग लेने से पहले पूरा करें श्रृंगार, चुनें 6 पायल
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
कड़ा डिजाइन पायल
बसंत पंचमी के दिन महिलाएं सरस्वती मां की पूजा के बाद सोलह श्रृंगार कर धोबिन या तुलसी से सुहाग लेती हैं। आप पीली साड़ी के साथ चांदी की कड़ा पायल डिजाइन पहन सुहाग ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पहनें हैवी पायल डिजाइन
आप शादी में चढ़ाई गई हैवी चांदी पायल को भी बसंत पंचमी में पहन सकती हैं। साथ ही पैरों में आलता जरूर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉल डिजाइन पायल
बॉल डिजाइन पायल में पतले चांदी के वायर में बॉल लगे होते हैं। हल्की पायल डिजाइन के लिए ऐसी पायल चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉड सिल्वर डिजाइन पायल
अगर आपको हैवी पायल नहीं पसंद है तो ब्रॉड सिल्वर डिजाइन पायल पहन पैरों को सुंदर लुक दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल डिजाइन घुंगरू पायल
मीनाकारी डिजाइन की घुंगरू पायल भी दिखने में खूबसूरत लगती हैं। हैवी या लाइट सिल्वर पायल में ऐसे डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन डिजाइन पायल
घुंगरू की डिजाइन के साथ ही चेन डिजाइन पायल में ज्यादा घुंगरू इस्तेमाल किए जाते हैं। बसंत पंचमी में आप खास डिजाइन पसंद कर दिन को खास बनाएं।