प्रिंसिपल मैडम भी करेंगी तारीफ, स्कूल टीचर पहनें Bagru Print Saree
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
स्कूल टीचर पहनें कॉटन बगरू प्रिंट साड़ी
बगरू प्रिंट साड़ी राजस्थान की ट्रेडिशनल प्रिंटेड साड़ी है, जो आमतौर पर कॉटन बेस में बनाई जाती है। आप प्याजी कलर में व्हाइट कलर की बगरू प्रिंट साड़ी कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेज कलर बगरू प्रिंट साड़ी
आप स्कूल में कुछ सटल पहनना चाहती हैं, तो बेज बेस में मेहरून कलर की बगरू प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन और रेड कलर का बॉर्डर भी दिया हुआ है। इसके साथ ब्लैक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी पल्ला बगरू प्रिंट साड़ी
टीचर्स डे, चिल्ड्रंस डे या किसी त्योहार पर आप इस तरह की हैवी बगरू प्रिंट पल्लू वाली साड़ी कैरी करें। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक बगरू प्रिंट साड़ी
बगरू प्रिंट में ब्लैक कलर बहुत ही रॉयल लगता है। खासकर स्कूल टीचर्स जब ब्लैक कलर की बगरू प्रिंट साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन कर जाएंगी, तो प्रिंसिपल मैडम भी तारीफ करेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन बगरू प्रिंट साड़ी
स्टिफ कॉटन फैब्रिक में ब्लैक और येलो कलर के प्रिंट्स वाली बगरू प्रिंट साड़ी आपको एकदम रॉयल और स्टाइलिश लुक देगी। आप स्कूल में टीचिंग के दौरान इस तरह की लाइटवेट साड़ी कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्रीन व्हाइट बगरू प्रिंट साड़ी
ग्रीन बेस में व्हाइट कलर के प्रिंट्स वाली बगरू साड़ी आपको कंफर्ट देने के साथ ही एकदम वाइब्रेंट और खिला-खिला लुक भी देगी। आप इस तरह की साड़ी टीचिंग के समय कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी कलर स्ट्राइप्स बगरू प्रिंट साड़ी
ब्लू बेस में व्हाइट और मल्टी कलर में स्ट्राइप्स वाली साड़ी आप कैरी कर सकती हैं, जिसमें हैंड ब्लॉक प्रिंट डिजाइन भी दिया हुआ है।