Hindi

हुस्न पर सैयां जी हार बैठेंगे दिल, पहनें Shanaya Kapoor जैसे 7 ब्लाउज

Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

 मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन पहनकर शनाया अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। रेड कलर की लिपस्टिक लगाकर वो अपने लुक को पूरा किया है। लहंगा और साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स हैवी वर्क ब्लाउज

रेड कलर के ब्लाउज पर हैवी गोल्डन जरी और सीक्वेंस का काम किया गया है। फुल स्लीव्स और स्क्वायर नेक वाले इस ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगा या साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल ब्रालेट ब्लाउज

पर्ल ब्रालेट ब्लाउज में शनाया बोल्ड लुक दे रही हैं। इस ब्लाउज को पूरी तरह से व्हाइट पर्ल के साथ डिजाइन किया गया है। आप भी अदाकारा के इस ब्लाउज को रेडी टू वियर में खरीद सकती हैं.

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज पहनकर शनाया अपने ब्रेस्ट एरिया के अपर पार्ट को फ्लॉन्ट कर रही हैं। टिशू साड़ी के साथ उनका यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउड डिजाइन

स्वीट हार्ट नेकलाइन वाले इस ब्लाउज में शनाया बोल्ड लुक दे रही हैं। लहंगा के साथ उन्होंने इस ब्लाउज को जोड़ा है। लेकिन साड़ी के साथ भी आप इस डिजाइन के ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन को शनाया ने ऑरेंज साड़ी के साथ पहना है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज पर काफी वर्क किया गया है। शादी में आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बसंत पंचमी में सुहाग लेने से पहले पूरा करें श्रृंगार, चुनें 6 पायल

प्रिंसिपल मैडम भी करेंगी तारीफ, स्कूल टीचर पहनें Bagru Print Saree

2 बच्चों की मां भी लगेगी Cool+स्टाइलिश, पहनें काजोल सी 6 साड़ी

चलती-फिरती लगेंगी Gold Mine! संगीत नाइट में चुनें शाही Golden Suit