Hindi

बसंत पंचमी पर दिखेंगी किलर ! पीली साड़ी संग चुनें Contrast Blouse

Hindi

पीली संग कंट्रास्ट ब्लाउज

बसंत पंचमी पर पीले कपड़े शुभ माने जाते हैं। इस बार ट्रेडिशन के साथ तड़का लगाते हुए येलो साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें। ये बहुत क्लासी+डिसेंट लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पीली साड़ी को दें नया रूप

पीली साड़ी को आप बरगंडी या फिर पिंक कलर के ब्लाउज के साथ टीमअप कर कंट्रास्ट लुक पा सकती हैं। ये बहुत प्यारा लगता है। साथ में हैवी इयररिंग्स और प्यारे लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी पिंक ब्लाउज डिजाइन

बेबी पिंक कलर बहुत लाइट होता है लेकिन लुक कमाल का देता है। मिचमैच को फैशन स्टेटमेंट बनाते हुए ऐसा लुक चुनें। साथ में पोल्की इयररिंग्स और हाई जूड़ा खूबसूरत दिखेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पीली साड़ी संग जंचेगा रेड ब्लाउज

पीला+लाल कलर हमेशा से साथी रहे हैं। आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती है तो किसी भी येलो साड़ी को डार्क रेड ब्लाउज संग स्टाइल कर फैशन क्वीन बन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल ब्लाउज बढ़ाएगा खूबसूरती

येलो के साथ पर्पल सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन लुक कमाल देता है। आप भी महफिल में यूनिक और सेसी दिखना चाहती हैं तो ऐसा आउटफिट जरूर रिक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन ब्लाउज में दिखेंगी प्यारी

येलो साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज भी बहुत प्यारा लगता है। चटख रंग पसंद हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। आप लेस वर्क येलो को रिक्रएट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट कलर ब्लाउज डिजाइन

साड़ी सिंपल है तो ब्लाउज हमेशा हैवी रखे। आप किसी भी येलो साड़ी को बेंज कलर ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको सेसी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Pinterest

मूंगफली खाकर छिलका फेंके नहीं, बनाएं 6 DIY Home Decor Item

बिटिया के कॉलेज का पहला दिन, गिफ्ट करें 1G Minimalist Gold Pendant

हुस्न पर सैयां जी हार बैठेंगे दिल, पहनें Shanaya Kapoor जैसे 7 ब्लाउज

बसंत पंचमी में सुहाग लेने से पहले पूरा करें श्रृंगार, चुनें 6 पायल