Hindi

मूंगफली खाकर छिलका फेंके नहीं, बनाएं 6 DIY Home Decor Item

Hindi

DIY जूते बनाएं

बच्चों के गुड़िया या फिर खिलौने के लिए मूंगफली के छिलके से DIY जूते बनाए जा सकते हैं। ये बनाने में आसान और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड का बढ़िया सोर्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

होम डेकोर के लिए टेडी बनाएं

घर को सजाने के लिए या फिर बच्चों के खेलने के लिए मूंगफली के छिलके से इस तरह के टेडी या फिर गुड्डे बना सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल डेकोर चिड़िया बनाएं

दीवार को सजाने के लिए भी आप मूंगफली के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। मूंगफली के छिलके को पेंट करके आप ऐसे बर्ड्स बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY क्राफ्ट बना लें

मूंगफली को खा लें लेकिन छिलके फेंके नहीं, आप छिलके को जोड़कर ऐसे चिपका लें और पेंट से पेंट करके ऐसे क्राफ्ट बनाएं, आप इसे दिवार या फिर क्रिस्मस ट्री में टांग सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वॉल हैंगिंग बनाएं

फ्लोरल वॉल हैंगिंग भी इस तरह से बना सकते हैं, ये बहुत आसानी से बनाए जा सकते हैं, मूंगफली के छिलके को किसी कार्डबोर्ड पर चिपकाएं और इस तरह कैंडल से डेकोर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY जिराफ बनाएं

बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट के लिए भी आप मूंगफली के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इससे DIY जिराफ बनाएं और पेंट से डेकोर करें।

Image credits: Pinterest

बिटिया के कॉलेज का पहला दिन, गिफ्ट करें 1G Minimalist Gold Pendant

हुस्न पर सैयां जी हार बैठेंगे दिल, पहनें Shanaya Kapoor जैसे 7 ब्लाउज

बसंत पंचमी में सुहाग लेने से पहले पूरा करें श्रृंगार, चुनें 6 पायल

प्रिंसिपल मैडम भी करेंगी तारीफ, स्कूल टीचर पहनें Bagru Print Saree