बच्चों के गुड़िया या फिर खिलौने के लिए मूंगफली के छिलके से DIY जूते बनाए जा सकते हैं। ये बनाने में आसान और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड का बढ़िया सोर्स है।
Image credits: Pinterest
Hindi
होम डेकोर के लिए टेडी बनाएं
घर को सजाने के लिए या फिर बच्चों के खेलने के लिए मूंगफली के छिलके से इस तरह के टेडी या फिर गुड्डे बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वॉल डेकोर चिड़िया बनाएं
दीवार को सजाने के लिए भी आप मूंगफली के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। मूंगफली के छिलके को पेंट करके आप ऐसे बर्ड्स बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
DIY क्राफ्ट बना लें
मूंगफली को खा लें लेकिन छिलके फेंके नहीं, आप छिलके को जोड़कर ऐसे चिपका लें और पेंट से पेंट करके ऐसे क्राफ्ट बनाएं, आप इसे दिवार या फिर क्रिस्मस ट्री में टांग सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वॉल हैंगिंग बनाएं
फ्लोरल वॉल हैंगिंग भी इस तरह से बना सकते हैं, ये बहुत आसानी से बनाए जा सकते हैं, मूंगफली के छिलके को किसी कार्डबोर्ड पर चिपकाएं और इस तरह कैंडल से डेकोर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
DIY जिराफ बनाएं
बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट के लिए भी आप मूंगफली के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इससे DIY जिराफ बनाएं और पेंट से डेकोर करें।