Hindi

ननद की शादी में भाभी का होगा जोरदार जलवा, पहनें करीना कपूर से 6 लहंगा

Hindi

शादी-पार्टी के लिए डिजाइनर लहंगा

आपके घर में यदि शादी या किसी रिश्तेदार के यहां वेडिंग फंक्शन है तो आप खुद को स्टाइल करने के लिए करीना कपूर के लहंगों से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. हैवी चोली संग प्लेन लहंगा

घर की शादी में आप खुद को सबसे डिफरेंट दिखाना चाहती हैं तो आप करीना कपूर सा हैवी चोली संग प्लेन लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको महफिल की शान बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. सेल्फ प्रिंट लहंगा

इन हाउस प्री-वेडिंग फंक्शन में आप करीना कपूर सा सेल्फ प्रिटेंड शाइनिंग वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक सबसे हटकर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. लहरिया दुप्पटा संग लहंगा

यदि फ्रेंड के घर शादी है तो आप सिम्पल लहंगा के साथ लहरिया दुप्पटा कैरी कर सकती हैं। इस लुक में भी आप महफिल में छा जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. गोल्डन चमकदार लंहगा

बहुत ही करीबी की शादी में आप करीना कपूर सा हैवी मिरर वर्क वाला लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस लहंगा को पहन आप पूरी महफिल लूट लेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. स्टाइलिश चोली+लहंगा

रिश्तेदार के घर मैरिज फंक्शन में आप करीना कपूर सा स्टाइलिश चोली के साथ जरी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहन सकती हैं। पार्टी में हर किसी की नजर बस आप पर ही टिकीं रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. फ्लोरल चमकदार लहंगा

करीना कपूर सा फ्लोरल चमकदार लहंगा आप अपने भाई या फिर देवर-ननद की शादी में कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम एलीगेंट लगेगा।

Image credits: instagram

चमकीली-भड़कीली छोड़ें! 500 में लें Office के लिए पाकिस्तानी कुर्तियां

चाची-बुआ लेंगी तुरंत बलैया! बेटी पगफेरे में चुनें 6 हैवी बॉर्डर साड़ी

बसंत पंचमी पर दिखेंगी किलर ! पीली साड़ी संग चुनें Contrast Blouse

मूंगफली खाकर छिलका फेंके नहीं, बनाएं 6 DIY Home Decor Item