Hindi

गुलाब सा खिलेगा चेहरा, Basant Panchami पर बनाएं Kriti की 9 हेयरस्टाइल

Hindi

कृति सेनन 9 स्टेटमेंट हेयर स्टाइल

क्या आप ऐसे हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं, जो आपको बसंत पंचमी पर बेहतरीन लुक दें? तो इस स्टोरी हम आपके लिए कृति सेनन के 9 स्टेटमेंट हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिनको आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मैसी इंडियन ब्रेड साइड हेयर स्टाइल

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप कृति सेनन की इस मैसी इंडियन ब्रेड साइड हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को लहंगे में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड मैसी बन हेयरस्टाइल

यह स्टाइलिश और ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। आप कैजुअल आउटिंग में ऐसी हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक से लोगों को दिवाना बना सकती हैं। यह बॉडीकॉन ड्रेस पर बेहद गॉर्जियस लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीपल क्लच पोनीटेल हेयर स्टाइल

कृति सेनन की तरह हर लड़की के बालों पर ये स्टनिंग मल्टीपल क्लच पोनीटेल हेयर स्टाइल सुंदर लगेगी। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डबल हाई इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल

वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसी डबल हाई इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल स्टाइल की जा सकती है। ये लंबे और शॉर्ट दोनों तरह के हेयर्स पर काफी कमाल की लगेगी। साथ ही यूनिक लगेगी। 

Image credits: social media
Hindi

ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

महिलाएं ऑफिस में एक्ट्रेस का यह ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक लेने के लिए कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप चाहें हेयर एसेसरीज भी ऐड कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साइड फ्रेंच ब्रैड लोअर बन हेयरस्टाइल

इस तरह की एथनिक साइड फ्रेंच ब्रैड लोअर बन हेयरस्टाइल को आप फॉर्मल लुक से लेकर स्टाइलिश ड्रेस, सभी पर कैरी कर सकती हैं। साथ ही फेस्टिवल पर ये सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल

जिन लड़कियों को खुले बाल रखना पसंद नहीं है, उनके लिए यह सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। यह आपकी एथनिक ड्रेस को स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: instagram

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में सब बुलाएंगे प्रिटी वुमन! चुनें 6 Pleated Dress

लो बजट+क्लासी Look, इन 6 स्टाइल से करें शानदार होम डेकोर

कम पैसों में दिखेंगी शाही ! 300 रु में खरीदें 8 Simple Blouse

सपने होंगे पूरे! 20 की बाला फॉलो करें सामंथा रुथ प्रभु के 7 लाइफ मंत्र