क्या आप ऐसे हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं, जो आपको बसंत पंचमी पर बेहतरीन लुक दें? तो इस स्टोरी हम आपके लिए कृति सेनन के 9 स्टेटमेंट हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिनको आप ट्राई कर सकती हैं।
रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप कृति सेनन की इस मैसी इंडियन ब्रेड साइड हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को लहंगे में चार चांद लगा देगा।
यह स्टाइलिश और ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। आप कैजुअल आउटिंग में ऐसी हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक से लोगों को दिवाना बना सकती हैं। यह बॉडीकॉन ड्रेस पर बेहद गॉर्जियस लुक देगा।
कृति सेनन की तरह हर लड़की के बालों पर ये स्टनिंग मल्टीपल क्लच पोनीटेल हेयर स्टाइल सुंदर लगेगी। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में बना सकती हैं।
वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसी डबल हाई इंडियन ब्रेड हेयर स्टाइल स्टाइल की जा सकती है। ये लंबे और शॉर्ट दोनों तरह के हेयर्स पर काफी कमाल की लगेगी। साथ ही यूनिक लगेगी।
महिलाएं ऑफिस में एक्ट्रेस का यह ट्विस्टेड फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक लेने के लिए कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप चाहें हेयर एसेसरीज भी ऐड कर सकती हैं।
इस तरह की एथनिक साइड फ्रेंच ब्रैड लोअर बन हेयरस्टाइल को आप फॉर्मल लुक से लेकर स्टाइलिश ड्रेस, सभी पर कैरी कर सकती हैं। साथ ही फेस्टिवल पर ये सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
जिन लड़कियों को खुले बाल रखना पसंद नहीं है, उनके लिए यह सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। यह आपकी एथनिक ड्रेस को स्टाइलिश लुक देगी।