पति को बनाना है दीवाना, तो Valentine Day पर ऐसे करें होम डेकोर
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बेड डेकोरेट करें
इस खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए आप साटन या रेशम की चादर बिछाएं। इसके साथ ही बेड को फूलों और गुब्बारों से सजाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
रेड थीम रखें
वेलेंटाइन डे पर रेड थीम पर घर सजाएं। फर्नीचर कवर, कुशन कवर, बेडशीट्स सभी को रेड थीम के साथ जोड़ने की कोशिश करें।
Image credits: Social Media
Hindi
फोटोज लगाएं
वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ फोटोज प्रिंट कराकर लगाएं। इससे आपको पुरानी मेमोरी की खास झलक देखने को मिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरोमा कैंडल्स
वेलेंटाइन डे पर घर में अरोमा कैंडल्स लगाएं। इससे काफी अच्छी खुशबू आएगी, जिससे मूड अच्छा हो जाएगा। इसके लिए आप वेनिला, महोगनी और लैवेंडर जैसे फ्लेवर्स को चुन सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लाइट कर्टेन्स का इस्तेमाल करें
रूम को सजाने के लिए लाइट कर्टेन्स का इस्तेमाल करें। यह रोमांटिक फील के साथ-साथ रूम की खूबसूरती भी बढ़ाएगा।