Hindi

पति को बनाना है दीवाना, तो Valentine Day पर ऐसे करें होम डेकोर

Hindi

बेड डेकोरेट करें

इस खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए आप साटन या रेशम की चादर बिछाएं। इसके साथ ही बेड को फूलों और गुब्बारों से सजाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेड थीम रखें

वेलेंटाइन डे पर रेड थीम पर घर सजाएं। फर्नीचर कवर, कुशन कवर, बेडशीट्स सभी को रेड थीम के साथ जोड़ने की कोशिश करें।

Image credits: Social Media
Hindi

फोटोज लगाएं

वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ फोटोज प्रिंट कराकर लगाएं। इससे आपको पुरानी मेमोरी की खास झलक देखने को मिलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरोमा कैंडल्स

वेलेंटाइन डे पर घर में अरोमा कैंडल्स लगाएं। इससे काफी अच्छी खुशबू आएगी, जिससे मूड अच्छा हो जाएगा। इसके लिए आप वेनिला, महोगनी और लैवेंडर जैसे फ्लेवर्स को चुन सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइट कर्टेन्स का इस्तेमाल करें

रूम को सजाने के लिए लाइट कर्टेन्स का इस्तेमाल करें। यह रोमांटिक फील के साथ-साथ रूम की खूबसूरती भी बढ़ाएगा।

Image credits: Social Media

सिंपल नहीं दिखेंगी कैटरीना सी हाई-फाई! चुनें Shreya Chaudhry से 6 टॉप

40+ में भी पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव! स्टाइल करें 5 Simple Saree Design

सिंपल और सस्ती साड़ी भी लगेगी महंगी, पहनें Bandhani Print Blouse

8000 रेंज वाली गोल्ड 18K Thin Rings, टीनएजर बिटिया की भर आएंगी आंखें