शॉर्ट हो या लॉन्ग हेयर, खूब जचेंगे Preity Zinta के ये 5 Hairstyle
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें प्रीति जिंटा के क्यूट हेयरस्टाइल
छोटे या लंबे बाल? कोई बात नहीं! प्रीति जिंटा के इन 5 हेयरस्टाइल्स से पाएं खूबसूरत और स्टाइलिश लुक। चाहे पार्टी हो या कैज़ुअल आउटिंग, ये हेयरस्टाइल हर मौके पर जंचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
पोनीटेल हेयरस्टाइल
बाल छोटे हो या मीडियम ऐसे पोनीटेल हेयर आपके बालों की खूबसूरती बढ़ा देगी और आपको प्रीति जिंटा की तरह क्यूट लुक भी मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
वेवी ओपन हेयरस्टाइल
बालों को कुछ नहीं करवा है, और परेशान है कि कैसा हेयरस्टाइल आपके ऊपर जचेगा, तो इस तरह के बालों को ओपने करें और ब्लोवर से वेवी फॉर्म में सेट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
बन हेयरस्टाइल
गाउन या बॉडी कॉन ड्रेस पहना है, तो इस तरह के खूबसूरत बन भी आपके चहरे पर खूब जचेगा। हेयरस्टाइल का ये लुक बेहद क्लासी और स्टनिंग है।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉबकट हेयरस्टाइल
बाल छोटे हैं और चाहती हैं क्यूट और कंफी लुक इस तरह बालों को बॉबकट में स्टाइल करवा कर प्रीति जिंटा से क्यूट लुक पा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेडेड हेयरस्टाइल
सिंपल, सोबर और क्लासी लुक चाहिए, तो ऐसा ब्रेडेड हेयर स्टाइल बनाएं और अपनी सुंदरता को निखारें। ये हेयरस्टाइल सूट, कुर्ती और वेस्टर्न आउटफिट सभी के साथ जचेगी।