भाभीजान लगाएंगी काला टीका, जब ननद पहनेंगी Saba Ibrahim से संस्कारी सूट
Other Lifestyle Jan 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मैटलिक शेड एंब्रायडर्ड शरारा
सबा इब्राहिम जैसा मैटलिक शेड एंब्रायडर्ड शरारा आप किसी अपने की शादी के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 2000 के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। आप सिल्वर मिनिमल जूलरी संग इसे स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ शूट
सबा ने फ्लोरलेंथ अनारकली सूट कैरी किया है। पीच कलर का ये नेट एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ शूट बहुत एलिगेंट लग रहा है। अगर सिंपल-डीसेंट पार्टी लुक चाहती हैं तो आप इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क बनारसी शरारा सूट
आसमानी ब्लू कॉलर सूट में सबा हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। इस जरी वर्क सूट में कुर्ती शॉर्ट और बनारसी शरारा के फ्लेयर्ड स्टाइल में रखा है। लुक कंप्लीट करने के लिए हैवी जूलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क अनारकली सूट
अगर आप पेट की चर्बी की छुपाना चाहती हैं तो सबा की तरह आप ऐसा स्टोन वर्क वाला शानदान अनारकली सूट ट्राई करें। साथ में आप मिनिमल मेकअप कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कढ़ाईदार स्ट्रेट लेंथ प्लाजो सूट
इन दिनों पेस्टल कलर ज्यादातर महिलाओं को पसंद है। अगर आप भी हैवी सूट की तलाश में है तो सबा जैसा स्ट्रेट लेंथ प्लाजो सूट वियर कर सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स खिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैट लेंथ साइड कट एंकल पैंट सूट
अफॉर्डेबल बजट में सुंदर दिखना है तो सबा इब्राहिम के इस स्ट्रैट लेंथ साइड कट एंकल पैंट सूट से बढ़िया कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे सूट 1000-1500 के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वर्क वेलवेट सूट सेट
इनदिनों बाजार में ऐसे लेस वर्क वेलवेट सूट सेट काफी ट्रेंड में हैं। आप 1500 की रेंज में ऐसे सूट खरीद सकती हैं। वेलवेट सूट में जितना कम वर्क लेंगी, इसकी खूबसूरती उतनी खिलेगी।