Hindi

कॉलेज में लगेंगी Classy Queen, राशा को छोड़ पहनें Riva Arora सी Dress

Hindi

रीवा अरोरा की ड्रेस करें रीक्रिएट

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में छोटी बच्ची का किरदार निभाने वाली रीवा अरोरा काफी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं। उनकी तरह आप भी ड्रेस कैरी करके स्टनिंग लुक कॉलेज में अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेबरा प्रिंट ड्रेस करें ट्राई

रीवा जैसे कॉलेज में एकदम क्लासी और स्टनिंग दिखने के लिए आप जेबरा प्रिंट ब्लैक और व्हाइट कलर की शॉर्ट मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक बूट्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ड्रेस

रीवा का यह लुक भी आप कॉलेज में कैरी कर सकती हैं। उन्होंने बेज कलर की फ्रंट बटन वाली शॉर्ट डिवाइडर स्टाइल ड्रेस कैरी की हैं और उसके साथ एकदम मिनिमम लुक अपनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम विद क्रॉप टॉप

कॉलेज में रेगुलर वियर के लिए आप इस तरह की सिक्स पॉकेट लूज जींस ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ वेलवेट का ट्यूब स्टाइल क्रॉप टॉप पहने और एकदम कूल और कंफर्टेबल लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी में पहनें मैटेलिक ड्रेस

कॉलेज की किसी पार्टी में या क्लब जाने के दौरान आप रीवा की तरह मैटेलिक सिल्वर कलर का फुल स्लीव्स कोर्सेट टॉप पहन सकती हैं। उसके साथ ब्लैक कलर की माइक्रो मिनी स्कर्ट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन बॉडीकॉन ड्रेस

फ्रेंड्स के साथ आप किसी कैफे या क्लब में जा रही हैं, तो इस तरह की ग्रीन कलर की कट आउट डिजाइन की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी करके रीवा की तरह बोल्ड लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रैकसूट में पाएं कूल लुक

कॉलेज में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक कलर का ट्रैक सूट भी पहन सकती हैं। जिसमें क्रॉप जैकेट दी हुई और उसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना हैं।

Image credits: Instagram

Dori Blouse बनेगा हसीन+रंगीन, सोने पर सुहागा ये Top-10 लटकन डिजाइनें

Breastfeeding mom लें ये 8 ड्रेस, फीडिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

भाभीजान लगाएंगी काला टीका, जब ननद पहनेंगी Saba Ibrahim से संस्कारी सूट

सैयां होंगे Out of Control! सुहागरात पर पहनें Divya Khosla सी 7 ड्रेस