Hindi

सिंगल कुर्ती से लुक होगा कंप्लीट! ड्रेस की जगह ऑफिस में चुनें 7 डिजाइन

Hindi

अनारकली लॉन्ग कुर्ती

यह अनारकली कुर्ती फ्लेयर्ड स्टाइल में है, जो आपको एक रॉयल लुक देगी। ऑफिस में फेस्टिव मौकों के लिए ये परफेक्ट रहेगा। पंजाबी जूती और हील्स के साथ परफेक्ट लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्रॉक कुर्ती विद शॉर्ट जैकेट

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहिए तो ऐसी फ्रॉक कुर्ती विद शॉर्ट जैकेट जरूर स्टाइल करें। हाई हील्स और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ इसे ग्लैमरस टच दें। 

Image credits: social media
Hindi

कलीदार लॉन्ग कुर्ती

यह कुर्ती ऊपर से फिटेड होती है और नीचे से कलीदार लॉन्ग फ्लेयर में है। जो हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। इसे ऑक्सिडाइज ज्वेलरी और बन हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट कट फ्लोरलेंथ लॉन्ग कुर्ती

इस तरह की कुर्तियां सिंपल, एलीगेंट और फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन होती है। इसे ऑफिस, कॉलेज और कैज़ुअल आउटिंग में पहना जा सकता है। मिनिमल ज्वेलरी और स्टिलेटो हील्स के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

चोली पैटर्न घेरदार कुर्ती

फेस्टिव लुक के लिए ऑफिस में ड्रेस की जगह ऐसी चोली पैटर्न घेरदार कुर्ती पहनकर जाएं। इसे हेवी ज्वेलरी और एम्बेलिश्ड फुटवियर के साथ पहनें। चाहें तो बेल्ट लगाकर इंडो-वेस्टर्न लुक दें।

Image credits: Our own
Hindi

नायरा स्टाइल लॉन्ग कुर्ती

इसमें कुर्ती के ऊपर गोटा अटैच होता है, जो इसे मॉडर्न और क्लासी लुक देता है। एथनिक लुक के लिए ऐसे नायरा स्टाइल लॉन्ग कुर्ती चुनें और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक गोल्डन बॉर्डर कुर्ती

यह कुर्ती राजस्थानी और मुगल लुक दे रही है। इसमें डीप नेक पैटर्न और बॉटम में गोल्डन बॉर्डर डिटेल्स हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए इसे हैवी झुमके और बिंदी लगाकर, मोजड़ी संग पहनें।

Image credits: pinterest

कॉलेज में लगेंगी Classy Queen, राशा को छोड़ पहनें Riva Arora सी Dress

Dori Blouse बनेगा हसीन+रंगीन, सोने पर सुहागा ये Top-10 लटकन डिजाइनें

Breastfeeding mom लें ये 8 ड्रेस, फीडिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

भाभीजान लगाएंगी काला टीका, जब ननद पहनेंगी Saba Ibrahim से संस्कारी सूट