Hindi

भाभी से मांग कर पहनेंगी ननद, पहनें रुबीना दिलैक से 6 फैंसी ईयरिंग्स

Hindi

रुबीना दिलैक के फैन्सी ईयरिंग्स

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की तरह आप भी अपने लुक को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो उनके जैसे ईयरिंग्स कैरी करें। इससे आपका लुक खिल उठेगा।

Image credits: instagram
Hindi

1. डिजाइनर ईयरिंग्स

अपने लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए आप रुबीना दिलैक जैसे डिजाइनर ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं। इस तहर के ईयरिंग्स लाइट वेट होते हैं और दिखने भी सुंदर लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. कुंदन ईयरिंग्स

रुबीना दिलैक के जैसे कुंदन के ईयरिंग्स आप शादी या फिर ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक महफिल में सबसे अलग दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. व्हाइट मोती ईयरिंग्स

व्हाइट मोती वाली ईयरिंग्स भी आप पर खूब जंचेंगे। इस तरह के ईयरिंग्स आप फैमिली फंक्शन या फिर इन हाउस पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ईयरिंग्स शॉप्स पर कम दाम में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

4. ब्लैक मेटल ईयरिंग्स

ब्लैक मेटल के ईयरिंग्स यंग और ऑफिस गोइंग गर्ल खासतौर पर पहनना पसंद करती हैं। इस तरह ईयरिंग्स आप मार्केट में सस्ते दामों में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी ईयरिंग्स

घर या फिर रिश्तेदारों के घर हो रही शादी में आप रुबीना दिलैक जैसे हैवी ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ईयरिंग्स आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

6. छतरी स्टाइल ईयरिंग्स

छतरी स्टाइल ईयरिंग्स आजकल सबसे ज्यादा फैशन में हैं। इस तरह के ईयरिंग्स को आप वेस्टर्न या भी सलवार सूट पर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

40 में एडवांस मॉम बुलाएंगे बच्चे! चुनें Kajal Aggarwal सी 6 ड्रेस

बसंत पंचमी पर पीले को कहे NO, इन 5 रंगों की साड़ी पहन लूटे महफिल

लुक्स पर जान छिड़केंगे मुंडे ! 1K में खरीदें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

लट्टू की तरह आसपास नाचेंगे पतिदेव! चुनें Kiara Advani से 6 हेयरस्टाइल