Hindi

40 में एडवांस मॉम बुलाएंगे बच्चे! चुनें Kajal Aggarwal सी 6 ड्रेस

Hindi

कुरुंग ड्रेस

काजल अग्रवाल ने एंब्रॉयडरी कुरुंग ड्रेस पहनी है। फ्लोरल डिजाइन वाली ड्रेस में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।  

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

जैकेट-रफल स्कर्ट लुक

किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं तो लहंगा-साड़ी पहनने के बजाय आप काजल की तरह जैकेट-रफल स्कर्ट लुक अपना सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

हॉल्टर टॉप संग पेंसिल स्कर्ट

स्कर्ट सिर्फ बच्चे या यंग एज की लड़कियां ही नहीं पहनती बल्कि हर उम्र की लेडीज पेंसिल स्कर्ट पहन अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पहनें स्ट्रेट साइड कट ड्रेस

आपको ऑनलाइन ऐसी ड्रेस आसानी से मिल जाएंगी जिनका लुक सूट जैसा होता है लेकिन वह ड्रेस होती हैं। ड्रेस के साइड में कट लुक इन्हें खास बनाता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गरारा संग पहनें टॉप

एंब्रॉयडरी गरारा को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप मैचिंग कलर वाली टॉप पहन सकती हैं। ऐसा लुक भी आपको 40 की उम्र में फैशनेबल दिखाएगा।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

शरारा संग फ्लेयर एंब्रॉयडरी टॉप

अगर शरारा सूट पहन रही हैं तो साथ में कुर्ती डालने की बजाय फ्लेयर टॉप पहनें। आपका ऐसा लुक देख हर कोई तारीफ करेगा।

Image credits: INSTAGRAM

बसंत पंचमी पर पीले को कहे NO, इन 5 रंगों की साड़ी पहन लूटे महफिल

लुक्स पर जान छिड़केंगे मुंडे ! 1K में खरीदें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

लट्टू की तरह आसपास नाचेंगे पतिदेव! चुनें Kiara Advani से 6 हेयरस्टाइल

जया बच्चन का OOPS moment बना स्टाइल स्टेटमेंट, फट से कॉपी करें LOOK