काजल अग्रवाल ने एंब्रॉयडरी कुरुंग ड्रेस पहनी है। फ्लोरल डिजाइन वाली ड्रेस में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।
किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं तो लहंगा-साड़ी पहनने के बजाय आप काजल की तरह जैकेट-रफल स्कर्ट लुक अपना सकती हैं।
स्कर्ट सिर्फ बच्चे या यंग एज की लड़कियां ही नहीं पहनती बल्कि हर उम्र की लेडीज पेंसिल स्कर्ट पहन अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
आपको ऑनलाइन ऐसी ड्रेस आसानी से मिल जाएंगी जिनका लुक सूट जैसा होता है लेकिन वह ड्रेस होती हैं। ड्रेस के साइड में कट लुक इन्हें खास बनाता है।
एंब्रॉयडरी गरारा को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप मैचिंग कलर वाली टॉप पहन सकती हैं। ऐसा लुक भी आपको 40 की उम्र में फैशनेबल दिखाएगा।
अगर शरारा सूट पहन रही हैं तो साथ में कुर्ती डालने की बजाय फ्लेयर टॉप पहनें। आपका ऐसा लुक देख हर कोई तारीफ करेगा।
बसंत पंचमी पर पीले को कहे NO, इन 5 रंगों की साड़ी पहन लूटे महफिल
लुक्स पर जान छिड़केंगे मुंडे ! 1K में खरीदें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी
लट्टू की तरह आसपास नाचेंगे पतिदेव! चुनें Kiara Advani से 6 हेयरस्टाइल
जया बच्चन का OOPS moment बना स्टाइल स्टेटमेंट, फट से कॉपी करें LOOK