Hindi

वेलेंटाइन डे पर ऑफिस में पहने 7 ड्रेस, क्रश भी होगा इम्प्रेस

Hindi

हाईनेक शॉर्टस डेस

वेलेंटाइन डे पर ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट है ये ड्रेस। आप इस ड्रेस में खुद को कंफर्टेबल महसूस करेंगी। साथ अगर आप स्लिम हैं तो आपके ऊपर ये ड्रेस बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड वन पीस ड्रेस

अगर आप वेलेंनटाइन डे पर ये ड्रेस पहन कर जा रही हैं तो शायद ही कोई होगा जो आपको पलट कर न देखें। स्लिम ट्रिम के साथ आप इस ड्रेस में बला की खुबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: instragram
Hindi

शर्ट वाली वन पीस

अगर आप फिटिंग कपड़े नहीं पहनती तो आप शर्ट वाली वन पीस शॉर्टस पहन सकती हैं। इस कपड़े में आप बेहद स्टाइलिश लगेंगी। इस ड्रेस में कॉलर और बेल्ट कपड़े को और खूबसूरत लुक दे रहा।

Image credits: instragram
Hindi

वन पीस रेड फ्रॉक

ट्रेंड में चाहे कितनी भी ड्रेस हो, लेकिन रेड वन पीस फ्रॉक की तो बात ही अलग है। इसमें हर तरह की लड़की चाहे मोटी हो या पतली बेहद खूसूरत नजर आएगी।

Image credits: instragram
Hindi

प्रिंट वाली फ्रॉक

रेड शॉट्स प्रिंट वाली फ्रॉक की डिमांड अब भी है। ऐसे में स्लीव लेस फ्रॉक में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इसके साथ आप मोजरी या हाई हील्स भी पहन सकती हैं।

Image credits: instragram
Hindi

ऑफ सोल्डर ड्रेस

इस रेड ड्रेस में आप हॉट लगेंगी, वसे तो इस तरह के ड्रेश डेट पर पहन कर जाते हैं, लेकिन आपको ऑफिस फंग्शन में पहनना हो तो आप ऊपर से नेट वाली स्रग पहन सकती हैं।

Image credits: instragram

शाम होगी और गुलाबी जब डेट नाइट पर बनाएंगी अदिति भाटिया सी हेयर स्टाइल

चूल्हे पर जम गई है चिकट, तो इन 5 तरीकों से चुटकियों में करें साफ

भाभी से मांग कर पहनेंगी ननद, पहनें रुबीना दिलैक से 6 फैंसी ईयरिंग्स

40 में एडवांस मॉम बुलाएंगे बच्चे! चुनें Kajal Aggarwal सी 6 ड्रेस