Hindi

बसंत पंचमी पर लगाएं ग्लैमर का तड़का! कॉपी करें Ankita Lokhande के सूट

Hindi

स्ट्रेट फिट सलवार सूट

अंकिता लोखंडे का यह पर्पल सूट काफी शानदार लग रहा है। इस बसंत पंचमी की पूजा के लिए अंकिता का यह सूट बेस्ट रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनारकली सूट

अंकिता ने इस फोटो में अनारकली सूट पहना है। यह चुनरी प्रिंट में कॉटन का सूट है। अगर आप ऐसा कुछ पहनती हैं, तो यह क्लासी के साथ-साथ आपको कंफरटेबल लुक भी देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लेयर्ड सूट

ऐसे फ्लेयर्ड सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। एंकल लेंथ के इस फ्लेयर्ड कुर्ते को आप ओपन हेयर और हैवी इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल स्लीव्स सूट

अगर आप इस बसंत पंचमी पर फुल स्लीव्स सूट पहना चाहती हैं, तो आप अंकिता का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ अगर आप हैवी इयररिंग्स पहनेंगी, तो यह आपको रॉयल लुक देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शरारा पैटर्न सूट

अंकिता लोखंडे का यह लुक आप बसंत पंचमी पर कॉपी कर सकती हैं। यह शरारा सूट यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट्स 1000-1500 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media

बेटी के फस्ट बर्थडे पर दें यादगार तोहफा, बनवाएं सोने के लॉकेट

सस्ती साड़ी में टिक जाएंगी एकटक आंखें! चुनें Mahira Sharma से 8 ब्लाउज

Old साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ ! बस पहन लें 250रु वाले Printed Blouse

Closet में सड़ने ना दें वेडिंग लहंगा, 5 तरीकों से सजाएं तन पर