Hindi

बेटी के फस्ट बर्थडे पर दें यादगार तोहफा, बनवाएं सोने के लॉकेट

Hindi

बच्चे के फोटो वाली लॉकेट

अपने बच्चे के जन्मदिन पर ऐसी लॉकेट गिफ्ट कर सकते हैं, जो उसे हमेशा याद रहेगा। ये लॉकेट पुराने मॉडल भले ही हो गए हो, लेकिन आज भी ये ट्रेंड में ही है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऊं डिजाइन का लॉकेट

ऊं के आकार का लॉकेट बच्चे से लेकर बड़े तक पहनते हैं। आप अपने बच्चे को गिफ्ट में देने की सोंच सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

भगवान के फोटो वाली लॉकेट

अपने बच्चे के जन्मदिन पर आप भगवान की आकृती वाली लॉकेट पहना सकते हैं। जो हमेशा के लिए एक यादगार बना रहेगा। आप इसे लाल धागे में गधवाकर भी पहना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टार वाली लॉकेट

स्टार लॉकेट बच्चे को गिफ्ट करें। जो बच्चे के बड़े होने के साथ स्टाइल लुक भी फॉलो करेगा। अगर आपकी बेटी है तो उसके लिए ये बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

किंग वाला लॉकेट

बेटे के लिए किंग और बेटी के लिए क्वीन वाली लॉकेट गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे लॉकेट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सीप आकार के लॉकेट

सीप आकार के लॉकेट के अंदर मां बेटी-बेटा या बाप बेटी-बेटा की तस्वीर वाली लॉकेट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest

सस्ती साड़ी में टिक जाएंगी एकटक आंखें! चुनें Mahira Sharma से 8 ब्लाउज

Old साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ ! बस पहन लें 250रु वाले Printed Blouse

Closet में सड़ने ना दें वेडिंग लहंगा, 5 तरीकों से सजाएं तन पर

हर कोई कहेगा लकी वाइफ, पति दें पत्नी को सोनाक्षी सिन्हा सी 6 साड़ी