बसंत पंचमी के दिन सुहागन महिलाएं स्क्वायर डिजाइन मीनाकारी मांगटीका पहन श्रृंगार पूरा कर सकती हैं।
अगर आप सोने की चांद बालिया पहन रही हैं तो साथ में चांद बाली डिजाइन का मांग टीका वेयर करें। इसमें आपको मीनाकारी वर्क भी मिल जाएगा।
आप फ्लोरल डिजाइन के सर्कल वाले मांग टीका भी सजा सकती हैं। 22 कैरेट में ऐसे मांग टीका के खूबसूरत डिजाइन खरीदें।
5 से 6 ग्राम के बीच ट्रायंगल शेप का मांग टीका आप बनवा सकती हैं। सिंपल डिजाइन का मांग टीका भी आपको फैंसी लुक देगा।
अगर आपको हैवी मांग टीका पहनने का शौक है तो कट आउट डिजाइन का फ्लोरल मांग टीका खरीदें। इसमें आपको नीचे की तरफ घुंघरू की लटकन भी मिलेगी।
लाल नग से सजे मांगटीका में डबल चेन का इस्तेमाल किया गया है। आप ऐसे मांगटीका को खास मौकों में पहन क्लासी दिखेंगी।
पति को भी होगा नाज ! ससुराल में आमना शरीफ से सूट पहन बढ़ाएं मान
बसंत पंचमी पर लगाएं ग्लैमर का तड़का! कॉपी करें Ankita Lokhande के सूट
बेटी के फस्ट बर्थडे पर दें यादगार तोहफा, बनवाएं सोने के लॉकेट
सस्ती साड़ी में टिक जाएंगी एकटक आंखें! चुनें Mahira Sharma से 8 ब्लाउज