Hindi

45+ में दिखेंगी 25 की! 6 मेकअप टिप्स करें फॉलो

Hindi

बेस मेकअप

मेकअप करने से चेहरे पर चमक आ जाती है। तो सबसे पहले प्राइमर लगाएं और फिर स्किन टोन से मिलता जुलता फाउंडेशन लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

Image credits: Social Media
Hindi

आंखों में करें मेकअप

मेकअप का सबसे अहम हिस्सा आंखों का मेकअप होता है। इसे आप शिमरी आईशैडो, लाइनर, काजल और मस्कारा से कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हाइलाइटर और कंटूरिंग

इसके बाद चेहरे के हाइलाइट पॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाएं। यह आपके चेहरे को डिफाइन करता है और इससे चेहरे के फीचर शार्प नजर आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लिपस्टिक

सबसे आखिरी में लिपस्टिक लगाकर लुक को कंप्लीट करें। लिपस्टिक का रंग आई मेकअप के हिसाब से ही चुनें। मतलब आंखों का मेकअप डार्क है तो डार्क शेड्स और न्यूड है तो न्यूड शेड्स चुनें।

Image credits: Social Media
Hindi

सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करें

इसके बाद चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे से स्प्रे कर लें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। अगर आप इसे नहीं लगाएंगे, तो थोड़ी देर में मेकअप खराब हो जाएगा।

Image credits: Social Media

जेठानी पर भारी पड़ेगी देवरानी ! चुनें 22K Gold Earrings

बहू की भरी मांग दिखेगी खूब सुंदर, बसंत पंचमी में पहनें 22k के मांगटीका

पति को भी होगा नाज ! ससुराल में आमना शरीफ से सूट पहन बढ़ाएं मान

बसंत पंचमी पर लगाएं ग्लैमर का तड़का! कॉपी करें Ankita Lokhande के सूट