बसंत पंचमी का त्यौहार आ ही गया इस दिन लोग पीले रंग का आउटफिट पहनते हैं, ऐसे में यदि आप अपने प्लस साइज के कारण साड़ी या कुर्ती नहीं पहन रहे हैं, तो कफ्तान सूट के डिजाइन बेहतरीन है।
लहरिया कफ्तान सूट की ये डिजाइन आजल काफी ट्रेंड में है। मॉर्डन और ट्रेडिशन का परफेक्ट मेल ये सूट आपके लुक को खूबसूरत बना देगा।
ये कफ्तान सूट न सिर्फ आपके बसंत पंचमी के दिन काम आने वाला है, बल्कि इसे आप हल्दी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
सिंपल और सादा कफ्तान सूट चाहिए तो इस तरह के फ्रंट में काम के साथ प्लेन कफ्तान और पेंट का सेट भी बसंत पंचमी के दिन ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट रहेगा।
दिखना है प्रॉपर संस्कारी और हसीन तो इस तरह के लॉन्ग कफ्तान सूट से भी आपको बेहद हसीन और प्यारा लुक मिलेगा। बसंत पंचमी के लिए ये सूट परफेक्ट है।
शरार के साथ इस तरह खूबसूरत कफ्तान कुर्ता आपके बसंत पंचमी लुक को खास और खूबसूरत बना देगा। इस कफ्तान सेट सा था आप ब्लू कलर के बैंगल्स भी पहन सकते हैं।