Hindi

बसंत पंचमी पर छुपाएं पेट की चर्बी और मोटापा, पहनें Yellow Kaftan Suit!

Hindi

देखें कफ्तान सूट के लेटेस्ट डिजाइन

बसंत पंचमी का त्यौहार आ ही गया इस दिन लोग पीले रंग का आउटफिट पहनते हैं, ऐसे में यदि आप अपने प्लस साइज के कारण साड़ी या कुर्ती नहीं पहन रहे हैं, तो कफ्तान सूट के डिजाइन बेहतरीन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया कफ्तान कुर्ती

लहरिया कफ्तान सूट की ये डिजाइन आजल काफी ट्रेंड में है। मॉर्डन और ट्रेडिशन का परफेक्ट मेल ये सूट आपके लुक को खूबसूरत बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क कफ्तान सूट एंड पेंट

ये कफ्तान सूट न सिर्फ आपके बसंत पंचमी के दिन काम आने वाला है, बल्कि इसे आप हल्दी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट वर्क प्लेन कफ्तान कुर्ती एंड पेंट

सिंपल और सादा कफ्तान सूट चाहिए तो इस तरह के फ्रंट में काम के साथ प्लेन कफ्तान और पेंट का सेट भी बसंत पंचमी के दिन ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग कफ्तान सूट

दिखना है प्रॉपर संस्कारी और हसीन तो इस तरह के लॉन्ग कफ्तान सूट से भी आपको बेहद हसीन और प्यारा लुक मिलेगा। बसंत पंचमी के लिए ये सूट परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट कफ्तान विथ शरार सेट

शरार के साथ इस तरह खूबसूरत कफ्तान कुर्ता आपके बसंत पंचमी लुक को खास और खूबसूरत बना देगा। इस कफ्तान सेट सा था आप ब्लू कलर के बैंगल्स भी पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

Malika VS Amrita Arora, किसके फैशन और स्टाइल के दीवाने हैं फैंस!

45+ में दिखेंगी 25 की! 6 मेकअप टिप्स करें फॉलो

जेठानी पर भारी पड़ेगी देवरानी ! चुनें 22K Gold Earrings

बहू की भरी मांग दिखेगी खूब सुंदर, बसंत पंचमी में पहनें 22k के मांगटीका