अगर आप इंडो वेस्टर्न-ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं और कन्फ्यूज हैं कि इसके साथ कैसा नेकपीस पहनें, तो आप ऐसे चोकर जरूर ट्राई करें। यह कम रेट में मिलते हैं और काफी खूबसूरत लगते हैं।
पर्ल नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे नेकलेस आपके लुक को काफी रॉयल बनाते हैं। इसे हर तरह के आउटफिट में पहना जा सकता है।
अमेरिकन डायमंड्स के ऐसे नेकलेस काफी ग्लैमरस और रॉयल लगते हैं। ऐसे नेकपीस वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के लिए बेस्ट होते हैं।
रकुल ने इस फोटो में सिल्वर डिजाइनर नेकलेस पहना है। ऐसे नेकलेस को आप ऑफिस और कॉकटेल पार्टी में जरूर पहनें। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।
शादी में आप रकुल जैसे लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं। ऐसे नेकलेस सूट-साड़ी पर चार चांद लगा देंगे। ऐसे नेकपीस को आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं।