साड़ी लुक नहीं पड़ेगा फीका! पहनें Rakul Preet Kaur जैसे 6 नेकलेस
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
चोकर
अगर आप इंडो वेस्टर्न-ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं और कन्फ्यूज हैं कि इसके साथ कैसा नेकपीस पहनें, तो आप ऐसे चोकर जरूर ट्राई करें। यह कम रेट में मिलते हैं और काफी खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पर्ल नेकलेस
पर्ल नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे नेकलेस आपके लुक को काफी रॉयल बनाते हैं। इसे हर तरह के आउटफिट में पहना जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
AD नेकलेस
अमेरिकन डायमंड्स के ऐसे नेकलेस काफी ग्लैमरस और रॉयल लगते हैं। ऐसे नेकपीस वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के लिए बेस्ट होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सिल्वर डिजाइनर नेकलेस
रकुल ने इस फोटो में सिल्वर डिजाइनर नेकलेस पहना है। ऐसे नेकलेस को आप ऑफिस और कॉकटेल पार्टी में जरूर पहनें। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
लेयर्ड नेकलेस
शादी में आप रकुल जैसे लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं। ऐसे नेकलेस सूट-साड़ी पर चार चांद लगा देंगे। ऐसे नेकपीस को आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं।