इस तस्वीर में रेखा कांजीवरम साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। यह एवरग्रीन आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसी साड़ियों को आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।
नीता अंबानी ने इस फोटो में इंक ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ी अगर आप अपनी सासू मां को गिफ्ट करेंगी, तो वो आपकी तारीफ करते नहीं रुकेंगी।
माधुरी जैसी बंधेज साड़ी आप अपनी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। यह टू कलर कॉम्बिनेशन की बंधेज साड़ी साटन, जॉर्जेट या शिफॉन जैसे कपड़ों में आसानी से मिल सकती है।
भायश्री इस फोटो में शिफॉन की साड़ी में नजर आ रही हैं। यह साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है। ऐसे साड़ियां ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तल मिल जाएगी।
इस तस्वीर में नीतू कपूर ने सीक्वेंस साड़ी पहन रखी है। ऐसी साड़ी दिखने में काफी सुंदर लगती है और काफी ब्राइट और ग्लिटरी होती है। ऐसी साड़ी आपकी सासू मां पर खूबसूरत लगेंगी।