सासू मां की बनेंगी फेवरेट! Gift करें 6 Designer Saree
Hindi

सासू मां की बनेंगी फेवरेट! Gift करें 6 Designer Saree

कांजीवरम साड़ी
Hindi

कांजीवरम साड़ी

इस तस्वीर में रेखा कांजीवरम साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। यह एवरग्रीन आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसी साड़ियों को आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
हैवी बनारसी साड़ी
Hindi

हैवी बनारसी साड़ी

नीता अंबानी ने इस फोटो में इंक ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ी अगर आप अपनी सासू मां को गिफ्ट करेंगी, तो वो आपकी तारीफ करते नहीं रुकेंगी।

Image credits: Social Media
बंधेज साड़ी
Hindi

बंधेज साड़ी

माधुरी जैसी बंधेज साड़ी आप अपनी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। यह टू कलर कॉम्बिनेशन की बंधेज साड़ी साटन, जॉर्जेट या शिफॉन जैसे कपड़ों में आसानी से मिल सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिफॉन साड़ी

भायश्री इस फोटो में शिफॉन की साड़ी में नजर आ रही हैं। यह साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है। ऐसे साड़ियां ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तल मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

इस तस्वीर में नीतू कपूर ने सीक्वेंस साड़ी पहन रखी है। ऐसी साड़ी दिखने में काफी सुंदर लगती है और काफी ब्राइट और ग्लिटरी होती है। ऐसी साड़ी आपकी सासू मां पर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Social Media

पहनें Preity Zinta सी जूलरी, हर आउटफिट में मिलेगा Royal & Chic लुक!

Baby Girl Name: राधा रानी से प्रेरित रखें अपनी लाडो का नाम

बसंत पंचमी पर छुपाएं पेट की चर्बी और मोटापा, पहनें Yellow Kaftan Suit!

Malika VS Amrita Arora, किसके फैशन और स्टाइल के दीवाने हैं फैंस!