पहन रही हैं तुलसी माला, तो ना करें ये गलती, जान लें सही नियम
Hindi

पहन रही हैं तुलसी माला, तो ना करें ये गलती, जान लें सही नियम

विचारों और मन की पवित्रता
Hindi

विचारों और मन की पवित्रता

तुलसी माला पहनते समय विचारों और इरादों में पवित्रता जरूरी है। ऐसा माना जाता है कि माला प्रार्थना और मंत्रों की ऊर्जा को बढ़ाती है। इसे सच्चे मन और पॉजिटिव टारगेट के साथ पहनें।

Image credits: facebook
सही पहनने की विधि
Hindi

सही पहनने की विधि

तुलसी माला को गले में पहनना या किसी पवित्र स्थान, जैसे पूजा स्थल में रखना सबसे अच्छा होता है। इसे ध्यान, प्रार्थना या मंत्र जाप के समय पहनना आदर्श होता है। फैशन के लिए ना पहनें।

Image credits: Instagram
व्यक्तिगत जुड़ाव
Hindi

व्यक्तिगत जुड़ाव

अपनी तुलसी माला के साथ एक व्यक्तिगत संबंध विकसित करें। इसे नियमित रूप से अपने आध्यात्मिक अभ्यासों में उपयोग करें। इससे आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अशुद्धियों से बचाव

ध्यान रखें कि माला को कहां रखा जा रहा है या पहना जा रहा है। इसे अशुद्ध हाथों से न छुएं और गंदे स्थानों में न रखें। ऐसी गतिविधियों में इसे ना पहनें जो पवित्रता पर असर डाल सकती हो।

Image credits: Instagram
Hindi

साझा करने से बचें

अपनी तुलसी माला को दूसरों के साथ साझा करना अशुभ माना जाता है। हर माला को उसके स्वामी की ऊर्जा का वाहक माना जाता है और इसे साझा करने से इसकी आध्यात्मिक प्रभावशीलता बाधित हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

स्वच्छता और साफ-सफाई

माला की पवित्रता बनाए रखने के लिए इसे नियमित रूप से साफ करें। माला को साफ पानी से धोएं और स्वच्छ स्थान पर सुखाएं। इसे गंदगी, केमिकल या किसी भी अशुद्धता से दूर रखें।

Image credits: social media
Hindi

सावधानी से रखें

माला को सम्मान और सावधानी के साथ संभालें। इसे गिरने या उलझने से बचाएं। इसे एक पवित्र वस्तु के रूप में मानें जो आदर की पात्र है। उपयोग में न होने पर विशेष थैली या डिब्बे में रखें।

Image credits: social media

गोरी मैम लगेगी देसी छोरी, मुंह दिखाई में पहनें Amy Jackson सी 8 साड़ी

वैलेंटाइन डे पर गुलाब सी खिलेंगी आप, पहनें Preity Zinta सी 7 ड्रेस

कपड़ों के कतरनों से बच्चों के लिए बनाएं प्यारी DIY गुड़िया

साड़ी लुक नहीं पड़ेगा फीका! पहनें Rakul Preet Kaur जैसे 6 नेकलेस