पहन रही हैं तुलसी माला, तो ना करें ये गलती, जान लें सही नियम
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
विचारों और मन की पवित्रता
तुलसी माला पहनते समय विचारों और इरादों में पवित्रता जरूरी है। ऐसा माना जाता है कि माला प्रार्थना और मंत्रों की ऊर्जा को बढ़ाती है। इसे सच्चे मन और पॉजिटिव टारगेट के साथ पहनें।
Image credits: facebook
Hindi
सही पहनने की विधि
तुलसी माला को गले में पहनना या किसी पवित्र स्थान, जैसे पूजा स्थल में रखना सबसे अच्छा होता है। इसे ध्यान, प्रार्थना या मंत्र जाप के समय पहनना आदर्श होता है। फैशन के लिए ना पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्यक्तिगत जुड़ाव
अपनी तुलसी माला के साथ एक व्यक्तिगत संबंध विकसित करें। इसे नियमित रूप से अपने आध्यात्मिक अभ्यासों में उपयोग करें। इससे आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
अशुद्धियों से बचाव
ध्यान रखें कि माला को कहां रखा जा रहा है या पहना जा रहा है। इसे अशुद्ध हाथों से न छुएं और गंदे स्थानों में न रखें। ऐसी गतिविधियों में इसे ना पहनें जो पवित्रता पर असर डाल सकती हो।
Image credits: Instagram
Hindi
साझा करने से बचें
अपनी तुलसी माला को दूसरों के साथ साझा करना अशुभ माना जाता है। हर माला को उसके स्वामी की ऊर्जा का वाहक माना जाता है और इसे साझा करने से इसकी आध्यात्मिक प्रभावशीलता बाधित हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
स्वच्छता और साफ-सफाई
माला की पवित्रता बनाए रखने के लिए इसे नियमित रूप से साफ करें। माला को साफ पानी से धोएं और स्वच्छ स्थान पर सुखाएं। इसे गंदगी, केमिकल या किसी भी अशुद्धता से दूर रखें।
Image credits: social media
Hindi
सावधानी से रखें
माला को सम्मान और सावधानी के साथ संभालें। इसे गिरने या उलझने से बचाएं। इसे एक पवित्र वस्तु के रूप में मानें जो आदर की पात्र है। उपयोग में न होने पर विशेष थैली या डिब्बे में रखें।