गोरी मैम लगेगी देसी छोरी, मुंह दिखाई में पहनें Amy Jackson सी 8 साड़ी
Hindi

गोरी मैम लगेगी देसी छोरी, मुंह दिखाई में पहनें Amy Jackson सी 8 साड़ी

ससुराल में पहला दिन पहनें एमी जैक्सन सी साड़ी
Hindi

ससुराल में पहला दिन पहनें एमी जैक्सन सी साड़ी

ससुराल में आपका पहला दिन है और आपकी मुंह दिखाई होने वाली हैं, तो आप एमी जैक्सन की तरह रेड कलर की प्री ड्रेप साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कट वर्क फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
ग्रीन सिंपल साड़ी लुक
Hindi

ग्रीन सिंपल साड़ी लुक

शादी के बाद बहुरानी पर लाइट ग्रीन कलर की कॉटन की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जिस पर मेहरून कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ एमी ने मेहरून कलर का ही ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Pinterest
शेडेड साड़ी करें ट्राई
Hindi

शेडेड साड़ी करें ट्राई

एमी की तरह गोरी चिट्टी मैम इस तरह की बेज और क्रीम कलर की डबल शेड साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉयल ब्लू शेडेड साड़ी

एमी जैसे आप लाइट और डार्क ब्लू में शेडेड पैटर्न की बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स नेट का ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी करें, जिसमें सेल्फ वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

आइवरी+गोल्ड साड़ी

आइवरी बेस में गोल्डन धागों से जड़ी हुई हैवी साड़ी भी आपको बेहद रॉयल और खूबसूरत लुक देगी। इसके साथ पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड साड़ी

व्हाइट कलर के बेस में ब्लैक पोल्का डॉट और फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का सीक्वेंस ब्लाउज पहनें, जिसमें फ्रंट पोर्शन ट्रांसपेरेंट दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल कांजीवरम साड़ी

ससुराल में पहले दिन आप इस तरह की मस्टर्ड येलो और ब्लू कॉम्बिनेशन में कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती हैं। इसे साउथ इंडियन स्टाइल में प्लीटेड ड्रेप करें।

Image credits: Pinterest

वैलेंटाइन डे पर गुलाब सी खिलेंगी आप, पहनें Preity Zinta सी 7 ड्रेस

कपड़ों के कतरनों से बच्चों के लिए बनाएं प्यारी DIY गुड़िया

साड़ी लुक नहीं पड़ेगा फीका! पहनें Rakul Preet Kaur जैसे 6 नेकलेस

सोने जैसा डिजाइन अब Brass Bangle में, बजट में पाएं शानदार कलेक्शन!