ससुराल में आपका पहला दिन है और आपकी मुंह दिखाई होने वाली हैं, तो आप एमी जैक्सन की तरह रेड कलर की प्री ड्रेप साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कट वर्क फुल स्लीव ब्लाउज पहनें।
शादी के बाद बहुरानी पर लाइट ग्रीन कलर की कॉटन की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जिस पर मेहरून कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ एमी ने मेहरून कलर का ही ब्लाउज पहना हैं।
एमी की तरह गोरी चिट्टी मैम इस तरह की बेज और क्रीम कलर की डबल शेड साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
एमी जैसे आप लाइट और डार्क ब्लू में शेडेड पैटर्न की बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स नेट का ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी करें, जिसमें सेल्फ वर्क किया हुआ है।
आइवरी बेस में गोल्डन धागों से जड़ी हुई हैवी साड़ी भी आपको बेहद रॉयल और खूबसूरत लुक देगी। इसके साथ पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी करें।
व्हाइट कलर के बेस में ब्लैक पोल्का डॉट और फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का सीक्वेंस ब्लाउज पहनें, जिसमें फ्रंट पोर्शन ट्रांसपेरेंट दिया हुआ है।
ससुराल में पहले दिन आप इस तरह की मस्टर्ड येलो और ब्लू कॉम्बिनेशन में कांजीवरम साड़ी भी पहन सकती हैं। इसे साउथ इंडियन स्टाइल में प्लीटेड ड्रेप करें।