पतले बाल भी दिखेंगे गजब बाउंसी, Try करें एमी जैक्सन से 6 हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
साइड ब्रेड बन हेयरस्टाइल
एमी जैक्सन के वेसर्टन से लेकर इंडियन आउटफिट्स में गजब हेयरस्टाइल देखने को मिल जाएंगे। एथनिक लुक के साथ साइड ब्रेड बन हेयरस्टाइल बना आप हुस्न की परी दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पफ डाउन पोनीटेल
इंडियन हो या फिर वेस्टर्न ड्रेसप, बालों के ऊपर की तरफ पफ बनाकर नीचे की तरफ पोनीटेल बनाएं पतले बाल भी बाउंस ही दिखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
साइड बैंग्स के साथ पोनीटेल
आप फुल फ़्रिंज, साइड बैंग्स के साथ अपलिफ्ट पोनीटेल बना किसी विदेशी हिरोइन सी खूबसूरत दिखेंगी। ऐसा हेयरस्टाइल लॉन्ग के साथ शॉर्ट हेयर पर भी अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी अपलिफ्ट हेयरबन
अगर आपके बाल सिल्की और थोड़े से कर्ल हैं तो आप आसानी से अपलिफ्ट मेसी हेयर बन बना सकती हैं। आजकल इस तरह की हेयर स्टाइल का खूब चलन है। यह जल्दी बन जाते हैं और ग्लैमरस लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी ओपन हेयरस्टाइल
सिल्की बालों को हल्का सा कर्ल करके आप वेवी ओपन हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। यह किसी भी लुक के साथ आसानी से कैरी किया जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नॉट लुक पोनीटेल
बालों को बाउंसी दिखाने के लिए आप नॉट लुक पोनीटेल कैरी कर सकती हैं। गोल या लंबे फेस में ऐसा हेयरस्टाइल खूब फबता है।