एमी जैक्सन के वेसर्टन से लेकर इंडियन आउटफिट्स में गजब हेयरस्टाइल देखने को मिल जाएंगे। एथनिक लुक के साथ साइड ब्रेड बन हेयरस्टाइल बना आप हुस्न की परी दिख सकती हैं।
इंडियन हो या फिर वेस्टर्न ड्रेसप, बालों के ऊपर की तरफ पफ बनाकर नीचे की तरफ पोनीटेल बनाएं पतले बाल भी बाउंस ही दिखेंगे।
आप फुल फ़्रिंज, साइड बैंग्स के साथ अपलिफ्ट पोनीटेल बना किसी विदेशी हिरोइन सी खूबसूरत दिखेंगी। ऐसा हेयरस्टाइल लॉन्ग के साथ शॉर्ट हेयर पर भी अच्छा लगता है।
अगर आपके बाल सिल्की और थोड़े से कर्ल हैं तो आप आसानी से अपलिफ्ट मेसी हेयर बन बना सकती हैं। आजकल इस तरह की हेयर स्टाइल का खूब चलन है। यह जल्दी बन जाते हैं और ग्लैमरस लुक देते हैं।
सिल्की बालों को हल्का सा कर्ल करके आप वेवी ओपन हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। यह किसी भी लुक के साथ आसानी से कैरी किया जा सकते हैं।
बालों को बाउंसी दिखाने के लिए आप नॉट लुक पोनीटेल कैरी कर सकती हैं। गोल या लंबे फेस में ऐसा हेयरस्टाइल खूब फबता है।