दीपिका का ये ट्रैडिशनल आइवरी सिल्क साड़ी विद पर्ल ब्लाउज लुक स्टनिंग है। सादगी भरे लुक के साथ किसी का दिल चुराना है तो यह प्रिटी कॉम्बिनेशन है। इसके साथ वाइट स्टोन जूलरी चुनें।
दीपिका सिंह ने बड़े ही ग्रेस फुल सलीके से सिल्क बनारसी बॉर्डर साड़ी को कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज का एक्सपेरिमेंट किया है। जो कि बहुत जच रहा है।
सिंपल होने का ये मतलब नहीं कि ग्लैमरस नहीं लग सकते। इस शिमर स्टाइल सितारा वर्क हैवी लवेंडर साड़ी के साथ सेमी ब्लाउज में खासी ग्लैमरस दिख रही हैं दीपिका।
गर्मियों में शिफॉन पहनना अच्छा लगता है। दीपिका ने इंद्रधनुष शिफॉन साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को बड़ी खूबसूरती के साथ कैरी किया है। उनका ये कलर कॉम्बिनेशन स्टाइलिश लग रहा है।
आप सादा कॉटन साड़ी के साथ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसे एंब्रायडरी ब्लाउज संग कॉटन साड़ी संग इसे पेयर करें। स्टाइलिश लुक को चोकर के साथ कंप्लीट करें।
कंट्रास्ट कट स्लीव ब्लाउज के साथ दीपिका की ये गोल्डन बॉर्डर टिश्यू साड़ी खूब खिल रही है। फुल स्लीव की जगह इस हल्की साड़ी के साथ हाफ ब्लाउज काफी सही लग रहा है।
दीपिका हर पारंपरिक मौके पर साड़ी पहनती हैं। पूजा-पाठ के मौके पर दीपिका की ये पटोला प्रिंट हैवी पल्लू साड़ी डिजाइन में आपका लुक भी जबरदस्त लगेगा।