छोटी देवरानी ले आए Deepika Singh सी 7 साड़ियां, जेठानी का कटेगा पत्ता
Other Lifestyle Jan 31 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
आइवरी सिल्क साड़ी विद पर्ल ब्लाउज
दीपिका का ये ट्रैडिशनल आइवरी सिल्क साड़ी विद पर्ल ब्लाउज लुक स्टनिंग है। सादगी भरे लुक के साथ किसी का दिल चुराना है तो यह प्रिटी कॉम्बिनेशन है। इसके साथ वाइट स्टोन जूलरी चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क बनारसी बॉर्डर साड़ी
दीपिका सिंह ने बड़े ही ग्रेस फुल सलीके से सिल्क बनारसी बॉर्डर साड़ी को कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज का एक्सपेरिमेंट किया है। जो कि बहुत जच रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा वर्क हैवी लवेंडर साड़ी
सिंपल होने का ये मतलब नहीं कि ग्लैमरस नहीं लग सकते। इस शिमर स्टाइल सितारा वर्क हैवी लवेंडर साड़ी के साथ सेमी ब्लाउज में खासी ग्लैमरस दिख रही हैं दीपिका।
Image credits: instagram
Hindi
इंद्रधनुष शिफॉन साड़ी डिजाइन
गर्मियों में शिफॉन पहनना अच्छा लगता है। दीपिका ने इंद्रधनुष शिफॉन साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को बड़ी खूबसूरती के साथ कैरी किया है। उनका ये कलर कॉम्बिनेशन स्टाइलिश लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडरी ब्लाउज संग कॉटन साड़ी
आप सादा कॉटन साड़ी के साथ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसे एंब्रायडरी ब्लाउज संग कॉटन साड़ी संग इसे पेयर करें। स्टाइलिश लुक को चोकर के साथ कंप्लीट करें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन बॉर्डर टिश्यू साड़ी
कंट्रास्ट कट स्लीव ब्लाउज के साथ दीपिका की ये गोल्डन बॉर्डर टिश्यू साड़ी खूब खिल रही है। फुल स्लीव की जगह इस हल्की साड़ी के साथ हाफ ब्लाउज काफी सही लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पटोला प्रिंट हैवी पल्लू साड़ी
दीपिका हर पारंपरिक मौके पर साड़ी पहनती हैं। पूजा-पाठ के मौके पर दीपिका की ये पटोला प्रिंट हैवी पल्लू साड़ी डिजाइन में आपका लुक भी जबरदस्त लगेगा।