प्लेटेड पर्पल साड़ी आपको यंग और फ्रेश लुक देती हैं। आप इस तरह की साड़ी में कलर अपने स्किन कॉम्प्लेक्स के अनुसार खरीदें।
लाइट वेट कॉटन साड़ी क्लासिक लुक देती हैं। ब्लैक और क्रीम कलर के साड़ी के बॉर्डर में हल्का ग्लॉसी लुक देने के लिए लेस लगाया गया है। ऑफ शोल्डर या हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे पहनें।
मैरुन और ब्लैक ड्यूल टोन शिमरी साड़ी में लारा दत्ता बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। लाइटवेट इस साड़ी को आप फेस्टिव सीजन या फिर शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं।
फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक कॉटन साड़ी परफेक्ट है। इसे सिंपल या स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करें और एक स्लीक हेयरस्टाइल अपनाएं।
अगर खास मौके के लिए परफेक्ट लुक चाहिए, तो साटन साड़ी का चुनाव करें। इसे सिग्नेचर ज्वेलरी के साथ पहनें।
फ्लोरल प्रिंट साड़ियां आपको फ्रेश लुक देती हैं। हल्के शेड्स जैसे पेस्टल पिंक, पीच या लाइट ब्लू का चयन करें। इस तरह की साड़ी आप घर पर रेगुलर यूज में पहन सकती हैं।
लारा दत्ता अक्सर लिनेन साड़ियों में नजर आती हैं। इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ इस तरह की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।