46 की उम्र में लगेंगी स्मार्ट मॉम, पहनें Lara Dutta सी 8 साड़ी
Hindi

46 की उम्र में लगेंगी स्मार्ट मॉम, पहनें Lara Dutta सी 8 साड़ी

प्लेटेड पर्पल साड़ी
Hindi

प्लेटेड पर्पल साड़ी

प्लेटेड पर्पल साड़ी आपको यंग और फ्रेश लुक देती हैं। आप इस तरह की साड़ी में कलर अपने स्किन कॉम्प्लेक्स के अनुसार खरीदें।

Image credits: Instagram
क्रीम और ब्लैक कॉटन साड़ी
Hindi

क्रीम और ब्लैक कॉटन साड़ी

लाइट वेट कॉटन साड़ी क्लासिक लुक देती हैं। ब्लैक और क्रीम कलर के साड़ी के बॉर्डर में हल्का ग्लॉसी लुक देने के लिए लेस लगाया गया है। ऑफ शोल्डर या हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे पहनें।

Image credits: Instagram
मैरुन एंड ब्लैक ड्यूल शिमरी साड़ी
Hindi

मैरुन एंड ब्लैक ड्यूल शिमरी साड़ी

मैरुन और ब्लैक ड्यूल टोन शिमरी साड़ी में लारा दत्ता बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। लाइटवेट इस साड़ी को आप फेस्टिव सीजन या फिर शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कॉटन साड़ी

फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक कॉटन साड़ी परफेक्ट है। इसे सिंपल या स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करें और एक स्लीक हेयरस्टाइल अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी

अगर खास मौके के लिए परफेक्ट लुक चाहिए, तो साटन साड़ी का चुनाव करें। इसे सिग्नेचर ज्वेलरी के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ियां आपको फ्रेश लुक देती हैं। हल्के शेड्स जैसे पेस्टल पिंक, पीच या लाइट ब्लू का चयन करें। इस तरह की साड़ी आप घर पर रेगुलर यूज में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन लिनेन साड़ी

लारा दत्ता अक्सर लिनेन साड़ियों में नजर आती हैं। इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ इस तरह की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram

छोटी देवरानी ले आए Deepika Singh सी 7 साड़ियां, जेठानी का कटेगा पत्ता

पतले बाल भी दिखेंगे गजब बाउंसी, Try करें Amy Jackson से 6 हेयरस्टाइल

तेल और मैल से गंदी हो गई है कंघी, तो इन 6 हैक्स मिनटों में करें क्लीन

पहन रही हैं तुलसी माला, तो ना करें ये गलती, जान लें सही नियम