Hindi

बॉस की बर्थ डे पार्टी में लगेंगी ग्रेसफुल,चुनें प्रियंका मोहन सी साड़ी

Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

कॉटन सिल्क साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर काफी  क्लासी और ग्लैमरस लुक देता है। आप इस तरह की साड़ी ऑफिस की पार्टी में पहन कर जा सकती हैं। इसके साथ आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजिटल प्रिंट साड़ी

डिजिटल प्रिंट साड़ी एक मॉडर्न चॉइस है। इसे स्लीक हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ आप बॉस की पार्टी में इस तरह के साड़ी को स्टाइल करके जा सकती हैं। आपके लुक की तारीफ होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

सटल मेकअप के साथ आप पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी जरूर ट्राई करें। थ्रेड वर्क से सजे इस साड़ी को हाफ स्लीव्स की जगह फुल स्लीव्स ब्लाउज में स्टाइल करके अलग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

ब्लैक कलर की साड़ी एलिगेंट और रिस्पेक्टफुल चॉइस है। बॉस की पार्टी में आपको यह लुक जरूर अलग बनाएगा।ब्लैक साड़ी पर जरी का काम इसे और भी सुंदर बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन गोट्टा पट्टी साड़ी

मैरुन कलर की साड़ी के बॉर्डर पर गोट्टा पट्टी लगाया गया है और पूरी साड़ी पर गोल्डन टच दिया गया है। अदाकारा का यह साड़ी बहुत ही सुंदर है।आप भी इस तरह की साड़ी वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू लहरिया साड़ी

लाइट ब्लू लहरिया साड़ी में साउथ अदाकारा प्रियंका मोहन सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। डोरी वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ियां हल्की और पहनने में आसान होती हैं। इन्हें हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram

सास-ससुर की होगी खूब बड़ाई! बहू की विदाई के लिए चुनें 6 हैवी लाल साड़ी

2 Kids Mom लगेंगी कच्ची कली, ऑफिस में पहनें माधुरी से 8 Cool पैंट सूट

लाडली को दें Board Exam का तोहफा ! गिफ्ट करें 2gm की Gold Bali

46 की उम्र में लगेंगी स्मार्ट मॉम, पहनें Lara Dutta सी 8 साड़ी